हनुमानगढ़. जिले की खुंजा कॉलोनी के वार्ड नंबर 4 में शनिवार को विद्युत विभाग को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा जब सड़क के दोनों किनारे विद्युत पोल लगाए जा रहे थे. वार्ड वासियों का आरोप है कि जब एक साइड में विद्युत पोल लगा दिए गए हैं तो दूसरी साइड में भी क्यों लगाए जा रहे हैं.
विद्युत विभाग के कर्मचारी जब हनुमानगढ़ की खुंजा कॉलोनी के वार्ड नंबर 4 में विद्युत पोल लगाने के लिए पहुंचे तो वहां नागरिकों ने विरोध शुरू कर दिया. उनका कहना था कि यहां पहले ही सड़क के एक किनारे विद्युत पोल लगाए हुए हैं और दूसरे किनारे अगर विद्युत पोल लगा दिए जाते हैं तो सड़क संकरी हो जाएगी और यहां से कोई बाहर निकल नहीं पाएगा. क्योंकि उंजा कॉलोनी में किसान अधिक रहते हैं जो कि ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग करते हैं. उनको यहां से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी यहां एक दुर्घटना हुई थी. ट्रैक्टर-ट्राली के टक्कर लगने से एक पोल गिर चुका है. अगर अब दूसरी और लगा दिए जाते हैं तो गली पूरी तरह से बंद हो जाएगी. इसलिए विरोध करते हैं कि यहां पर विद्युत पोल नहीं लगना चाहिए.
पढ़ें: कोटाः दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर भरा पानी...50 से अधिक ट्रेनें डायवर्ट
सूचना जब विद्युत विभाग को लगी तो उन्होंने पुलिस प्रशासन की मदद ली. विरोध कर रहे लोगों से समझाइस का प्रयास किया गया. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां पोल लगना जरूरी है. हालांकि विद्युत विभाग के अधिकारियों की समझाइश के बाद नागरिकों ने कुछ हद तक बात मानी और दो-चार पॉल को छोड़कर बाकी के पोल वहां लगा दिए गए लेकिन नागरिकों ने स्पष्ट किया कि अगर उनके कारण गली में कोई प्रॉब्लम आती है तो वे पोल को यहां से हटा देंगे.