हनुमानगढ़. जिले के गांधी नगर कॉलोनी के बाशिंदे बाजार जाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. लोग ट्रेन की लाइन क्रॉस कर उसके नीचे से बाजार जाने को मजबूर हैं. क्योंकि, यहां पर पूर्व में अंडर ब्रिज बनना था लेकिन उसका निर्माण अधर में लटका हुआ है, जिससे लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर लाइन क्रॉस कर रहे हैं.
बता दें कि भाजपा सरकार के समय में बड़े आंदोलनों के बाद गांधी नगर कॉलोनी में अंडर ब्रिज स्वीकृत हुआ था. उसके लिए भूमि भी निर्धारित की गई थी और निर्माण कार्य की उम्मीद जगी थी, लेकिन जैसे ही सरकार बदली यह कार्य अधर में लटक गया. इसलिए, गांधी नगर कॉलोनी और आसपास कॉलोनी के लोग मजबूरी में लाइन क्रॉस कर बाजार जाते हैं.
पढ़ें. सविंदा वाहन चालकों का कोटा नगर निगम के बाहर विरोध प्रदर्शन, आयुक्त के आश्वासन के बाद माने
लोगों का कहना है कि कई बुजुर्ग ओवरब्रिज पर नहीं चढ़ सकते और कुछ मजबूरी में ट्रेन के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है. रेलवे प्रशासन और प्रशासन को चाहिए कि वह यहां अंडर ब्रिज का निर्माण करवाएं, जिससे कि लोगों को अपनी जान जोखिम में ना डालनी पड़े.
हालांकि, अंडर ब्रिज निर्माण के लिए ब्लॉक सभी तैयार हैं और जगह भी चिन्हित है. लेकिन, कार्य शुरू नहीं हो पाया है. हो सकता है कि राजनीति पेच के चलते यह कार्य अधर में लटका पड़ा है और लोग मजबूरी में अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक अंडरब्रिज का निर्माण नहीं होता तब तक जान का खतरा बना रहेगा. देखना होगा कि कब यहां का प्रशासन लोगों की सुध लेता है और लोगों को राहत प्रदान करता है.