हनुमानगढ़. जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात्रि चोरों ने एक देसी शराब की दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने दुकान से 20 पेटी शराब और करीब 20 हजार की नगदी पार कर दी.
ठेका मालिक ने जानकारी देते हुए बताया की उसकी दुकान संगरिया कस्बे में टिब्बी बाद स्टैंड के पास है. जहां से पुलिस चौकी मात्र 800 मीटर दूरी पर है. लेकिन फिर भी चोर दुकान के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए. और उसका हजारो का नुकसान हो गया. दुकान मालिक ने संगरिया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें - आपराधिक तथ्य छिपाकर चुनाव लड़ने के मामले में HC ने हनुमानगढ़ नगर परिषद के सभापति को भेजा नोटिस
जिले में चोरियों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. चोरों का आतंक और पुलिस की लचरता का आलम ये है, कि परेशान आमजन पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यहां तक कहते है, की पुलिस बाइक चोरी को तो चोरी ही नहीं मानती. एक माह में जिला मुख्यालय पर 8 बाइक चोरी की वारदात हो चुकी हैं. हलांकि पुलिस द्वारा कुछ चोरों को गिरफ्त में भी लिया गया है. लेकिन बावजूद तमाम कोशिशों के चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.