हनुमानगढ़. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार को शहर की छतों पर युवा ही युवा नजर आए, सभी पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे थे. इस अवसर पर हनुमानगढ़ जिले में ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी पतंगबाजी का आयोजन किया जाता है और इस त्यौहार की खुशियां मनाई जाती है. वहीं इस अवसर पर बच्चे, युवा और बूढ़े भी पतंगबाजी का आनंद उठाते है.
वहीं, मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से काफी मायूस नजर आए. इसका मुख्य कारण था, मौसम का खराब होना. ऐसे में युवा सोच रहे थे कि किस तरह से पतंगबाजी की जाएगी. लेकिन दोपहर बाद जब मौसम सही हुआ, उसके बाद छतों पर युवा पतंगबाजी करते नजर आए. डीजे की धुन पर नाच गाकर पतंगबाजी करते हुए सभी पतंगबाजों में एक-दूसरे की पतंग काटने की होड़ मची हुई थी.
पढ़ें- हनुमानगढ़ः धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व, जमकर किया डांस
बता दें कि इस अवसर पर पतंगबाजी का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत हनुमानगढ़ जंक्शन में भी पतंगबाजी का आयोजन देखने को मिला. हर घर की छत पर पतंगबाज ही नजर आ रहे थे. समय के साथ-साथ पतंगों के आकार और डिजाइन में भी परिवर्तन देखने को मिला. इसके साथ ही छोटी-बड़ी प्लास्टिक कागज की पतंगे अलग-अलग किस्म की पतंगे देखने को मिली और इस अवसर पर युवाओं का जोश देखने को बन रहा था.