हनुमानगढ़. जिला कारागृह में एक बंदी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके बाद बंदी को फांसी लगाते दूसरे कैदियों ने बचाकर फंदे से उतारा. वहीं संभावना जताई जा रही है कि बंदी ने मानसिक अवसाद में यह कदम उठाया है.
जिला कारागृह में हरियाणा के रहने वाले मनीष नाम के बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि मनीष हरियाणा के रानिया के बचेर गांव का रहने वाला है. जो 20 जनवरी से जिला कारागाह में बंद था. वह एनडीपीएस के मामले में विचाराधीन बंदी है. जो कि हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में 100 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा गया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. बताया जा रहा है कि मनीष किसी से जेल में बोलता नहीं था और चुपचाप रहता था.
यह भी पढ़ें. हनुमानगढ़: स्पिनिंग मिल को लेकर मजदूर फिर कर सकते हैं आंदोलन...
संभावना जताई जा रही है कि मानसिक अवसाद के चलते ही उसने आत्महत्या की कोशिश की है. इस घटना के बाद मनीष को तुरंत हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय चिकित्सालय लेकर गए,जहा से उसे बीकानेर के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बंदी की हालत गंभीर है.