ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां सरसों की हुई बंपर पैदावार...फिर भी किसान परेशान...सुनिए क्या कह रहे हैं - rajasthan

किसान की मांग है कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

किसान की मांग है कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 1:24 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में इस बार सरसों फसल की बम्पर पैदावार हुई है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर फसल की सरकारी खरीद कम हो रही है. वहीं किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

किसान की मांग है कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

इस मांग को लेकर उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर घेराव किया.जिला कलेक्टर ने खुद धान मंडी में जाकर खरीद का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों की ये समस्या दूर की जाएगी, लेकिन किसानों को अभी भी निराशा है उनके अनुसार उनकी समस्या ज्यों की त्यों है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही.

वहीं फसल की तुलाई काफी धीमे गति से हो रही है. इससे किसानों को कई कई दिनों तक मंडी में ही रहना पड़ रहा है. दूसरी और फसल की खरीद होने के चलते इनकी परेशानी दोगुनी हो गई है

हनुमानगढ़. जिले में इस बार सरसों फसल की बम्पर पैदावार हुई है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर फसल की सरकारी खरीद कम हो रही है. वहीं किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

किसान की मांग है कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसों फसल की खरीद की जाए.

इस मांग को लेकर उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर घेराव किया.जिला कलेक्टर ने खुद धान मंडी में जाकर खरीद का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों की ये समस्या दूर की जाएगी, लेकिन किसानों को अभी भी निराशा है उनके अनुसार उनकी समस्या ज्यों की त्यों है और उनकी सुनवाई नहीं हो रही.

वहीं फसल की तुलाई काफी धीमे गति से हो रही है. इससे किसानों को कई कई दिनों तक मंडी में ही रहना पड़ रहा है. दूसरी और फसल की खरीद होने के चलते इनकी परेशानी दोगुनी हो गई है

Intro:हनुमानगढ़ में धरतीपुत्र कहे जाने वाले किसान अपने सरसो फसल की सरकारी खरीद कम होने चलते निराश नजर आ रहे हैं वे लगातार मांग कर रहे हैं कि एक बीघा की कम से कम 40 क्विंटल सरसो की सरकारी खरीद की जाए


Body:हनुमानगढ़ में इस बार सरसो फसल की बम्पर पैदावार हुई है जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं लेकिन वही दूसरी ओर फसल की सरकारी खरीद कम हो रही है यानि कि एक बीघा की 25 किवंटल खरीद की जा रही है इससे की किसानों में निराशा भी नजर आ रही है किसान लगातार मांग कर रहे हैं कि कम से कम प्रति बीघा 40 क्विंटल सरसो फसल की खरीद की जाए इस मांग को लेकर उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपे,घेराव किया चेतवानी दी उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जिला कलेक्टर ने खुद धान मंडी में जाकर खरीद का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही किसानों की ये समस्या दूर की जाएगी, लेकिन किसानों को अभी भी निराशा है उनके अनुसार उनकी समस्या ज्यों की त्यों है और उनकी सुनवाई नही हो रही

बाईट बलदेव सिंह,किसान
बाईट रमेश कुमार, व्यापारी
P2C गुलाम नबी


Conclusion:मंडी में सरसों की सरकारी खरीदी बड़ी समस्या नहीं है किसानों के सामने इससे बड़ी समस्या है कि जो फसल की तुलाई हो रही है काफी धीमे गति से हो रही है इससे किसानों को कई कई दिनों तक मंडी में ही रहना पड़ रहा है दूसरी और फसल की खरीदना होने के चलते इनकी परेशानी दोगुनी हो गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.