हनुमानगढ़. जिले के व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय में हर बार की तरह इस बार भी छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं. जहां कॉलेज प्रशासन इस बार निर्विरोध चुनाव कराने के पक्ष में है इसके चलते छात्राओं से समझाइश भी की जा रही है.
लेकिन छात्राओं ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव के तहत ही अपना अध्यक्ष बनाएंगी. वहीं छात्र संघ चुनाव के तहत कॉलेज में 22 अगस्त को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 27 अगस्त को मतदान होगा.
पढ़ें- यातायात पुलिस कर्मियों को वैरिकोज वेन्स की परेशानी से बचाने के लिए होगी जांच
प्रशासन का कहना है कि अक्सर चुनावों के दौरान आपस में मनमुटाव हो जाता है इससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है इसलिए वे चाहते हैं कि सर्वसम्मति से सभी छात्राएं मिलकर अपना अध्यक्ष चुने. साथ ही प्रशासन ने लिंगदोह कमेटी की पालना करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं.