हनुमानगढ़. ईटीवी भारत की मुहिम आजादी 'काले पानी' से का असर अब नजर आने लगा है. अपने गृह जिले हनुमानगढ़ में राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को अपने निवास स्थान पर एक पत्र वार्ता पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. जहां उन्होंने स्वीकार किया कि पंजाब से नहरों में दूषित पानी की समस्या एक दशक पुरानी है और यदि सरकार इसके समाधान को लेकर प्रयास करती है तो वे इसमें सरकार को पूरा समर्थन देंगे.
बता दें कि अपने निवास पर राजेंद्र राठौड़ ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. जहां उन्होंने कई राजनीतिक और आवाम से जुड़ी समस्या जैसे मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की. राठौड़ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने झूठे वादे कर सत्ता हथिया ली लेकिन सत्ता के साथ नाइंसाफी की जा रही है क्योंकि आज बेरोजगार, रोजगार की तलाश में है.
साथ ही किसान ऋण माफी चाहता है ऐसे वादे भी किए गए थे लेकिन वादे पूरे नहीं हो रहे हैं. जिससे किसान आत्महत्या कर रहा हैं वहीं सीएम गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के लिए आलाकमान के पास पहुंचते हैं लेकिन उन्हें राज्य की कोई चिंता नहीं है. जिस तरह का व्यवहार जनता के साथ किया जा रहा है, उससे अपराध बढ़ रहा है. इससे साफ है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नेतृत्व कमजोर हुआ है.
- ईटीवी भारत की 'आजादी काले पानी से' मुहिम पूरी हो इसके लिए राठौड़ ने सरकार का पूरा समर्थन करने का दिया भरोसा
वहीं पंजाब से नहरों में दूषित पानी के मामले में उन्होंने कहा कि यह समस्या एक दशक पुरानी है. इस काले पानी से कैंसर अपने पैर पसार रहा है. उन्हें कोई संकोच नहीं है यह स्वीकार करने में कि यह समस्या एक दशक पुरानी है और पिछली सरकारों में इसके लिए काम तो हुए लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल पाई.
उन्होंने इस मसले में केंद्रीय मंत्री से भी बात की है और जल्द ही एक दल पंजाब सरकार से मिलेगा और इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा. राठौड़ ने दावा किया है कि जल्द ही पंजाब की नहरों से प्रदूषित पानी आ रहा है उसके लिए बेहतरीन ढंग से कार्य किए जाएंगे. और वह इस मसले में राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के नाते सरकार के साथ हैं.