हनुमानगढ़. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विजेंद्र सिंह का जिला मुख्यालय स्थित एक निजी पीजी कॉलेज में अभिनंदन किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के प्रति सजग रहने की जरूरत है और उनके साथ अच्छा व्यवहार करना होगा. जिससे उनमें संस्कार और अनुशासन विकसित हो सके.
साथ ही विजेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों के कोमल स्वभाव को महसूस करने की जरूरत है. ताकि उनके अंदर अनुशासन और संस्कार विकसित हो सके. इस दौरान उन्होंने लैंगिक अपराधों और बालकों के संरक्षण अधिनियम की पालना को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
पढ़ें: अवैध निर्माण के खिलाफ चौमू नगरपालिका सख्त, सात व्यावसायिक भवनों के मालिकों को नोटिस
विजेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के हितों को लेकर कार्य कर रही है. हमें भी सजगता बरतते हुए बच्चों के प्रति संवेदना बरतने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं बच्चों को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े और जो बच्चे अनाथ हैं या बाल शर्म कर रहे हैं उनके लिए भी सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.