हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर में शनिवार को ट्रेलर की टक्कर से क्रूजर जीप सवार 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई. देर शाम सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतकों में शामिल महिला आरजू (20) की करीब तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी की मन्नत पूरी होने पर आरजू अपने पति शुभम और ससुराल वालों के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए जा रही थी. रास्ते में हुए हादसे में आरजू की मौके पर मौत हो गई.
पढ़ें: अर्जुन मेघवाल ने बताया... राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' का इशारा किस तरफ था
इस हादसे में बचे रामदयाल अभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि सुबह सभी खुश थे. करीब 6:30 बजे गांव से रामदेवरा के लिए रवाना हुए. 8:30 बजे सूरतगढ़ चौराहे पर चाय पी. इसके बाद सभी फिर क्रूजर जीप में सवार होकर रामदेवरा के लिए जयकारा लगाते हुए रवाना हो गए, मैं गाड़ी में कंडेक्टर साइड में बैठा था और मोबाइल देख रहा था. 10 बजे के आसपास समय रहा होगा, अचानक सामने से एक ट्रेलर ने भयंकर टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्राइवर साइड से पूरी क्रूजर गाड़ी नीचे धंस गई.
ये हैं अस्पताल में भर्ती
घायलों में रामदयाल (56) पुत्र हेतराम जाट, सुभाष नैण (58) पुत्र हेतराम, अनिता (18) पुत्री रामदयाल, पीयूष (23) पुत्र शिवप्रकाश, शुभम (25) पुत्र सुभाष, रेखा (25) पुत्री सुभाष व चंद्रमोहन (18) पुत्र रामदयाल को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा व एसपी राजन दुष्यंत अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले और सांत्वना दी. करनपुर विधायक गुरमीत कुन्नर व जिला कलेक्टर ने मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से आज प्रदान की है.