ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : बैंक लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार...जानें पूरा मामला - bank robbery accused arrested

हनुमानगढ़ पुलिस को बड़ी कामयबी हाथ लगी है. पुलिस ने बैंक लूट का प्रयास करने वाले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

bank robbery accused arrested, बैंक लूट का आरोपी गिरफ्तार
बैंक लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 6:03 PM IST

हनुमानगढ़. सेंट्रल बैंक शाखा से लूट के प्रयास मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी संजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को 53 दिन बाद गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 1 सितम्बर 2020 को सुबह करीब दस बजे हनुमानगढ़ जंक्शन के श्रीगंगानगर रोड पर धानमंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दो लोगों ने चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया गया था, लेकिन बैंक कर्मियों की समझदारी के चलते आरोपी को एक कर्मी ने बातों में लगाए रखा और अन्य कर्मी ने बाहर आकर शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक से फरार होने का प्रयास करने वाले आरोपी विजय ढाका को पकड़ लिया था. वहीं, संजय कुमार मौके से भागने में कामयाब हो गया था.

पढ़ें- देश के यही हालात रहे तो BJP को सत्ता छोड़नी पड़ेगी: मुरारी लाल मीणा

पूछताछ में पकड़े गए संजय ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि विजय ढाका के कहने पर बैंक में लूट करने की योजना बनाई थी. वहीं, दोनों आरोपी पड़ोसी हैं और दोनों नशा करने के आदी हैं. नशे की पूर्ति के लिए ही बैंक शाखा लूट की प्लानिंग बनाई थी. जंक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए जांच अधिकारी एएसआई नाथूलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ जारी है.

हनुमानगढ़. सेंट्रल बैंक शाखा से लूट के प्रयास मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी संजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को 53 दिन बाद गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 1 सितम्बर 2020 को सुबह करीब दस बजे हनुमानगढ़ जंक्शन के श्रीगंगानगर रोड पर धानमंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दो लोगों ने चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया गया था, लेकिन बैंक कर्मियों की समझदारी के चलते आरोपी को एक कर्मी ने बातों में लगाए रखा और अन्य कर्मी ने बाहर आकर शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक से फरार होने का प्रयास करने वाले आरोपी विजय ढाका को पकड़ लिया था. वहीं, संजय कुमार मौके से भागने में कामयाब हो गया था.

पढ़ें- देश के यही हालात रहे तो BJP को सत्ता छोड़नी पड़ेगी: मुरारी लाल मीणा

पूछताछ में पकड़े गए संजय ने खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि विजय ढाका के कहने पर बैंक में लूट करने की योजना बनाई थी. वहीं, दोनों आरोपी पड़ोसी हैं और दोनों नशा करने के आदी हैं. नशे की पूर्ति के लिए ही बैंक शाखा लूट की प्लानिंग बनाई थी. जंक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए जांच अधिकारी एएसआई नाथूलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.