हनुमानगढ़. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नगर निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जंक्शन स्थित बिजली घर के पास 100 फुट रोड पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में भाजपा के सभी उम्मीदवार मौजूद रहे साथ ही पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप और सांसद निहालचंद भी इस सभा में मौजूद रहे. जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा का बोर्ड बनाने की अपील की.
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हनुमानगढ़ में विकास की नींव भाजपा के डॉ. रामप्रताप ने रखी थी, पिछले चुनाव में शहर के लोगों ने साफ सभी के राजकुमार हिसारिया को दायित्व सौंपा था. अब एक बार फिर गलत लोगों के हाथों शहर की बागडोर सौंपने का कोई मतलब नहीं है. साफ-सुथरी छवि के लोगों को वोट कर बोर्ड बनाने का मौका दें, ताकि शहर का विकास सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों को आम जन के लिए उपयोगी बताते हुए गहलोत सरकार की कड़ी आलोचना की, उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की नीतियों को पलट कर मनमानी कर रही है और जिस तरह से नगर निकाय चुनाव में हाइब्रिड फार्मूला लागू करने की कोशिश की थी, उससे साफ है कि इनकी नियत में खोट थी और जिस तरह से वार्ड पार्षद के चुनावों के बाद सभापति का चुनाव गिफ्ट देकर करवाया जा रहा है, उसमें भी कहीं ना कहीं इनकी कोई चाल है.
लेकिन, लोगों को सिर्फ भाजपा पर भरोसा है और लोग भाजपा का ही बोर्ड हनुमानगढ़ में बनाने वाले हैं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अपील भी की कि ज्यादा से ज्यादा भाजपा उम्मीदवारों को जीत आएं और एक बार फिर से हनुमानगढ़ में दोबारा नगर परिषद का बोर्ड भाजपा का बनवाएं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का आज दोपहर 1 बजे आने का कार्यक्रम था. लेकिन, वे करीब 2:30 बजे यहां पहुंचे. इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और वहीं सांसद निहालचंद और पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने भी सतीश पूनिया का स्वागत करते हुए कहा कि लोग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को एक तोहफे के रूप में हनुमानगढ़ नगर परिषद का बोर्ड भाजपा का बनवा कर देंगे.