हनुमानगढ़. जिले के नोहर के जबरासर गांव में एक साथ 88 कौए मृत मिलने के बाद वन विभाग व पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया है. बर्ड फ्लू की आशंका के चलते संयुक्त टीम ने जाकर जांच के लिए मृत कौओं के सैंपल लिए हैं. सैम्पल को भोपाल लैब में जांच के लिए भेजा गया है. पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आशु सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमानगढ़ जिले की जबरासर में पक्षियों के मरने की सूचना मिली है, लेकिन इन पक्षियों की मौत संक्रमण या सर्दी के असर से हुई लगती है.
पढे़ं: बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर, वेटलैंड इलाकों में बढ़ाई सतर्कता
हालांकि इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि जिस क्षेत्र में कौए मृत मिले हैं, वहां सर्दी का असर काफी ज्यादा है. वहीं DFO कर्ण सिंह काजला ने बताया कि कौओं के मृत मिलने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर प्रथम दृष्टया जांच पूरी कर ली है. कोरोना महामारी के बीच प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू से लगातार परिंदों की मौत हो रही है. इसके तहत हनुमानगढ़ जिले में भी वन विभाग ने वन क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी है और अलर्ट जारी कर दिया है.
बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर
राजस्थान में बर्ड फ्लू को लेकर अब पशुपालन विभाग पूरी तरीके से एक्टिव हो गया है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि उनका विभाग पूरी तरीके से इसे लेकर एक्शन में है और अधिकारियों को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं. मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि विभाग इसे लेकर कार्रवाई कर रहा है.
बता दें कि अब तक प्रदेश में 245 कौओं की मौत हुई है. यह मौतें कोटा, झालावाड़, बारां, पाली में सामने आई है, वहीं जयपुर के जल महल में भी 7 कौओं की मौत हुई है. इन मौतों को लेकर निदेशालय में राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है और भारत सरकार के साथ सभी सूचनाएं प्रदेश सांझा कर रहा है.