हनुमानगढ़. जिले में डीएसटी और संगरिया पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत ओमप्रकाश नाम के एक व्यक्ति को 22 दिसम्बर को 9 किलोग्राम अफीम सहित दबोचा था. इसके साथ ही एक वैगनआर कार भी जब्त की थी.
वहीं, अब इस मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी तस्कर पेशे से डॉक्टर है. डॉक्टरी पेशा सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और इतना ही नहीं लोग डाक्टर्स को भगवान की संज्ञा भी देते है, लेकिन इस पेशे में भी कुछ ऐसे लोग है जो इस पेशे की छवि खराब करने में लगे है.
ऐसा ही हुआ 22 दिसम्बर को अफीम तस्करी के आरोप में पकड़े गए एक मामले में. जब हम इस मामले की तह तक गए तो इसमें खुलासा हुआ कि डीएसटी औ संगरिया पुलिस की ओर से भारी मात्रा में अफीम के साथ जो आरोपित तस्कर पकड़ा गया है वो बीकानेर जिले की नोखा तहसील में आरएमपी डॉक्टर है और एक अच्छा खासा अस्पताल चला रहा है.
बात दें कि इस पूरे प्रकरण में जिला स्पेशल टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल शाह रसूल को मूखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बीकानेर के नोखा क्षेत्र का एक व्यक्ति वैगनआर कार में सवार होकर भारी मात्रा में अफीम की सप्लाई देने हनुमानगढ़ से होते हुए पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में जा रहा है. इस सूचना के बाद जिला स्पेशल टीम सदस्यों ने संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा और थाना स्टाफ के साथ संगरिया से हनुमानगढ़ रोड पर स्थित गांव रतनुपरा के पास आरटीपी नहर की पुलिया पर नाकाबंदी शुरू की.
पढ़ें- हनुमानगढ़ : होमगार्ड की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल...दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा
नाकाबंदी के दौरान हनुमानगढ़ की तरफ से वैगनआर कार नम्बर आरजे 07 सीसी 4936 आती दिखी. पुलिस टीम ने कार को रोकने के लिए इशारा किया तो चालक ने अचानक कार रोक ली और कार को वापस मोडऩे का प्रयास किया. शक होने पर पुलिस टीम ने कार को रुकवा कर चालक को दबोच लिया. तलाशी के दौरान कार में रखी 9 किलोग्राम अफीम बरामद हुई और आरोपी की पहचान ओमप्रकाश (45) पुत्र दीपाराम जाट निवासी सर्व सिंधी नगर नोखा रोड वार्ड नम्बर 6, चौधरी कॉलोनी के पास पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर के रूप में हुई है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही कि अफीम की सप्लाई किसको देनी थी और कहां से इतनी भारी मात्रा में अफीम लाई गई है.