हनुमानगढ़. फरवरी के महीने में दूसरी बार है, जब गैस के दाम बढ़े हैं. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ने के बाद 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 802 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई. व्यवसायिक सिलेंडर 19 किलोग्राम की कीमत 1,598 हो गई. इन बढ़ते दामों को लेकर संवाददाता ने सिलेंडर विक्रेता और आमजन से बात की, तो उनका कहना है कि जिस तरह से दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में गैस चूल्हे छोडकर लकड़ी वाले चूल्हों का दोबारा इस्तेमाल करना शुरू करना पड़ेगा.
वहीं सांसद निहालचंद से गैस के बढ़ते दामों की वजह से उज्जला योजना का सम्पूर्ण लाभ नहीं मिलने की बात पूछी तो उनका कहना था कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है. यानी कि मुफ्त में गैस कनेक्शन और चूल्हा मिला है तो कहीं तो भरपाई करेगी सरकार.
यह भी पढ़ें: सांसद निहालचंद मेघवाल ने की हनुमानगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्रीय बजट की जमकर की तारीफ
राज्य सरकार की छूट, कुछ दिन की मेहमान
बात करें पेट्रोलियम पदार्थों की तो राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर दो प्रतिशत वेट कम कर पेट्रोल ओर डीजल की कीमतों में डेढ रुपए तक की राहत दी. लेकिन तेल कंपनियां जिस तरह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही हैं, उस तरह से यह छूट कुछ दिनों ही मेहमान लग रही है.