हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के समापन कार्यक्रम में भाग (Rural Olympic Games ends in Hanumangarh) लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाड़ियों के भविष्य के लिए प्रयासरत होने की बात कही. वहीं, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर उद्योगपति के हितैषी होने का आरोप लगाया.
कार्यक्रम में अशोक गहलोत (CM Gehlot in Hanumangarh) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के कर्ज माफ करती है, जबकि राजस्थान सरकार ने किसानों के कर्जे माफ किए हैं. कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में हुए विकास कार्यों और कर्ज माफी का लाभ मिलने वाले किसानों के नाम गिनाए. कार्यक्रम में अशोक गहलोत ने महिला कबड्डी मैच में टॉस उछाल कर मैच की शुरुआत की.
पढ़ें. ग्रामीण ओलंपिक का तीसरा चरण कल से, प्रदेश में 34 हजार से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
कार्यक्रम में मीडिया ने जब सीएम गहलोत से सोनिया गांधी को सौंपे एक पत्र के लीक होने पर सवाल किया तो मुख्यमंत्री मीडिया के सवालों को टालते हुए निकल गए. इसके बाद हेलीपैड पर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने सीएम गहलोत को लंपी रोग की रोकथाम सहित हनुमानगढ़ में शुद्ध पेयजल योजना शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और जिला प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल के अलावा जिला प्रमुख कविता मेघवाल, भादरा विधायक बलवान पूनिया और नोहर विधायक अमित चाचान भी मौजूद रहे. जबकि बीमार होने के कारण हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके.