हनुमानगढ़. जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर टाउन और जंक्शन के दो नशा मुक्ति केंद्रों पर पुलिस की ओर (Raid on drug de addiction center) से की गई जांच में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. जांच के दौरान टाऊन पुलिस ने हनुमानगढ़ टाउन के एक नशा मुक्ति केंद्र से दो वृद्ध बंधकों को छुड़वाया और जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है.
इस मामले में दोनों वृद्धों के परिजनों और नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर टाउन थाना में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में आरोप है कि दोनों वृद्धों को उनके परिजनों ने ही नशा मुक्ति केंद्र संचालक से मिलकर नशा मुक्ति केंद्र में कई महीनों से बंधक बना रखा था. जिससे परिजन दोनों वृद्धों की जमीन पर कब्जा कर सकें और उनकी मौत के बाद जमीन अपने नाम कर सकें. हालांकि दोनों वृद्ध किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करते थे.
पढ़ें. पति का नशा मुक्ति केंद्र में चल रहा उपचार, पत्नी एमडी बेचती पकड़ी गई
इसके अलावा टाउन और जंक्शन के दोनों नशा मुक्ति केंद्रों की जांच में अन्य कई प्रकार की अनियमितताएं भी मिली हैं. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने एसपी को रिपोर्ट भेजी है. वहीं इस मामले में टाउन थाना की उप निरीक्षक शालू बिश्नोई ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र की जांच में अनियमित्ता के साथ ही दो बुजुर्ग मिले हैं. उनका परिजनों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.