हनुमानगढ़. जिले में रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के रेलवे स्टेशन के पास बनी पानी की टंकी पर होमगार्ड विभाग से बर्खास्त दो होमगार्ड राकेश और कलावती ने टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि होमगार्ड विभाग में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने फिर की दरिंदगी, दो भारतीय नागरिकों के सिर काटे
वहीं होमगार्डों की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. वहीं एडीएम ने राकेश को नीचे उतारकर उसे आश्वासन दिया कि उसकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. जिसके बाद जंक्शन पुलिस ने राकेश के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
झुग्गीवासियों पर आशियाना उजड़ने का खतरा
हनुमानगढ़ जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पास वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब लोगों पर अब आशियाना उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि जिस जगह पर भी लोग बैठे हैं, वहां पर नगर परिषद प्लॉट काटकर कॉलोनी बनाना चाहती है. नगर परिषद द्वारा झोपड़ी वालों को चेतावनी दी गई है कि वे यहां से उठकर कहीं और चले जाएं. कई सालों से झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे डोली परिवार और गरीब परिवार के लोगों के सामने अब उनका आशियाना उजड़ने का खतरा मंडरा रहा है. नगर परिषद द्वारा जिस भूमि पर गरीब बस्ती वाले बैठे हैं, वहां पर प्लॉट काट दिए गए हैं और वहां पर कॉलोनी बनाई जाएगी. इसके लिए जगह खाली करनी पड़ेगी.