हनुमानगढ़. बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड का खुलासा करने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की ओर से नोहर पुलिस थाने का घेराव कर जनसभा की गई. सभा को कांग्रेस, माकपा नेताओं सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया.
वक्ताओं ने हत्याकांड को लेकर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जांच के नाम लीपापोती कर हत्यारो को बचाने में जुटी हुई है.
वक्ताओं ने कहा जब तक इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा नहीं हो जाता तब तक थाने के आगे उनका पड़ाव जारी रहेगा. घेराव को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया.
गौरतलब है कि 2017 में नोहर के जसाना गांव में पवन व्यास हत्या कर दी गई थी. इसके बाद बड़े आंदोलन की गए यहां तक कि विधानसभा चुनावों का बहिष्कार तक किया गया, लेकिन हर बार आश्वासन मिलता रहा. आश्वासन से तंग आकर मृतक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जो कि अभी तक जारी है.
परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं करती है तो वह थाने के सामने परिवार सहित आत्मदाह करेंगे. उन्होंने कहा कि जो जांच SOG कर रही है वह भी सही नहीं है.