हनुमानगढ़. जिले में गहलोत सरकार की ओर से टोल टैक्स शुरू करने के आदेश के बाद से ही जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं. साथ ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इसी कड़ी में जिले के कोयला टोल टैक्स पर ग्रामीणों की ओर से चक्का जाम किया गया और चेतावनी दी गई कि टोल टैक्स वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से टोल टैक्स को शुरू करने के बाद से ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. यह सरकार निजी वाहनों पर फिर से टोल टैक्स वापस लगा दिया है. जिसे वसुंधरा सरकार ने टोल टैक्स निजी वाहनों से हटा लिया था. इसके बाद कांग्रेस सरकार ने घाटे का हवाला देते हुए निजी वाहनों के लिए स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फिर से शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में बीजेपी ने जातिगत आधार पर टिकट बांटे हैं, इसलिए घोषणा में देरी हुई हैः अर्जुन लाल मीणा
जानकारी के अनुसार कोहला गांव से 5 किलोमीटर की दूरी के लिए ग्रामीणों से टोल टैक्स लिया जाता है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने टोल टैक्स पहुंचकर चक्का जाम कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि मात्र 5 किलोमीटर के लिए उनसे पूरा टोल टैक्स वसूला जा रहा है. जो सरासर गलत है. वहीं इन लोगों ने मांग किया है कि जो टोल टैक्स लगाने का नियम सरकार ने शुरू किया है. उसे वापस लिया जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं करीब एक घंटे तक जाम लगने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की. साथ ही आश्वासन दिया कि इस मसले को लेकर सरकार तक उनकी मांग भेजे जाएंगे और किसी भी ग्रामीणों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. आश्वासन के बाद चक्का जाम हटाया गया. साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो ये लोग उग्र आंदोलन करेंगे.