हनुमानगढ़. लॉकडाउन में भी नशे की तस्करी के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना इसकी पुष्टि हो रही है. आए दिन पुलिस नशे के समान और तस्करों के मामलों में कार्रवाई कर रही है.
ताजा मामला रोडावाली गांव का है, जहां पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. घर से नशीले पदार्थों में 2.90 क्विंटल डोडा पोस्त, 350 ग्राम अफीम और मादक पदार्थ बेचने से प्राप्त 2.28 लाख रुपए नकदी बरामद की है.
यह भी पढ़ें: नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद
जंक्शन थानाधिकारी नरेश गेरा के मुताबिक, पुलिस की संयुक्त टीम ने सूचना पर रोडावाली गांव में राजेन्द्र के निवास पर छापामारी कर नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की. नशा तस्कर राजेन्द्र सहित धोलीपाल गांव निवासी महेश को गिरफ्तार किया.
जंक्शन पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है और दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वो अफीम और पोस्त कहां से लाते थे और आगे किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे.