हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ जंक्शन के अभोर बायपास आवासन मंडल के कॉलोनी के पास बनी हड्डा रोड़ी लोगों के लिये आज भी समस्या बनी हुई है. जिला कलेक्टर के आदोशों के बाद भी इसे यहां से हताया नहीं गया हैं. जिसके कारण लोग यहां नई कॉलोनी में बसने को नहीं आ रहे हैं. एक बार जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद उम्मीद जगी थी कि हड्डा रोड़ी कोहला फार्म में शिफ्ट हो जाएगी. उस दिन काम भी शुरू हुआ लेकिन उसके बाद से हालात वही बन गए और बात आगे नहीं बढ़ी.
आलम यह हैं कि इलाके में हड्डा रोड़ी के चलते नई कॉलोनी में लोग बसने को नहीं आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह बहुत बड़ी समस्या है मगर इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा हैं. इसी हड्डा रोड़ी के कारण जो नये मकान बने हैं उसमें लोग नहीं आ रहे हैं. जिस कारण करोड़ों रुपए की बनी भवनें बेकार हो रही है. बता दें कि यहां पर नगरपरिषद की ओर से नियमित रूप से मृत पशु डाले जा रहे हैं. मृत पशुओं की दुर्गंध से वातावरण प्रदूषित तो हो रहा है और मोहल्ले के लोगों का सांस लेना भी काफी मुश्किल हो गया है.
हड्डा रोड़ी की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है कई बार लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपे गये और मांग की गई कि हड्डा रोड़ी को यहां से हटाया जाए. जिसके चलते जो पास का डिस्ट्रिक्ट पार्क प्रभावित ना हो. मीडिया में खबरें आने के बाद जिला कलेक्टर ने आदेश दिया कि हड्डा रोड़ी को टाउन के कोहला फार्म में शिफ्ट किया जाए, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ.
वहीं इस मामले में नगर परिषद आयुक्त शेलेन्द्र गोदारा का कहना है कि ठेकेदार की गलती के कारण हड्डा रोड़ी अभी तक शिफ्त नहीं हो पाई हैं. उसने एक बार काम शुरू किया था लेकिन उसने बीच में काम बंद कर दिया उसे नोटिस दिया जाएगा और जल्द ही हड्डा रोड़ी को शिफ्ट कर दी जाएगी.