हनुमानगढ़. बीकानेर प्रशासन द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल से लंगर सेवा बंद की गई है, जिससे सिख समुदाय में आक्रोश है. इस के चलते जिले में गुरुवार को एक नूर खालसा फौज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीकानेर प्रशासन का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया है.
पुतला फूंकने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. एक नूर खालसा फौज के जिलाध्यक्ष गुरजंट सिंह के अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की 550वें जन्म शताब्दी के उपलक्ष में सिख समाज के लोगों को सुल्तानपुर लोधी के दर्शनों के लिए निशुल्क बसें उपलब्ध करवाई गई.
पंजाबी अध्यापकों की स्थाई तौर पर नियुक्ति की गई और दूसरी तरफ से इस तरह से लंगर बंद करवाना सरासर गलत है. वह इसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि दोबारा यहां से लंगर शुरू किया जाए.