हनुमानगढ़. जिले में भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 से शुरू किए गए नशा मुक्त भारत अभियान की कड़ी में चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार और ऑपरेशन संजीवनी के तहत हनुमानगढ जक्शन पुलिस ने आईटीआई बस्ती से 30 ग्राम स्मैक, चिट्टा सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है.
जक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, गश्त के दौरान पुलिस ने खुन्जा क्षेत्र के लक्ष्मण लक्की पुत्र लीलूराम भाट निवासी वार्ड नंबर 20, आईटीआई बस्ती और इमरान खां पुत्र यूनुस खां निवासी वार्ड नंबर 4 खुन्जा को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर, जांच गोलूवाला थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार को सौंपी जा रही है, वहीं इस मामले में पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेश गेरा के अलावा हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, मनीष कुमार बिश्नोई, कांस्टेबल कृष्ण शामिल रहें.
यह भी पढ़े. धौलपुर : चबंल के डकैत केशव की गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, 50 से 60 राउंड फायरिंग
इस दौरान थानाप्रभारी ने बताया की इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही. गौरतलब है, की दोनो आरोपी इमरान और लक्ष्मण लक्की 2019 में भी स्मैक सहित गिरफ्तार हो चुके है. बता दें कि इससे पहले कि 2018 में दर्ज मोटर साइकिल चोरी के मुकदमे में पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण लक्की को न्यायालय में चालान पेश कर चुकी है. बता दें कि ऑपरेशन प्रहार और संजीवनी के तहत पुलिस द्वारा जहाँ सख्ती से एक ओर की जा रही है वहीं नशे और अपराध से दूर रहने के लिए जगह-जगह जागरूकता कैम्प भी लगाए जा रहें है.