ETV Bharat / state

राजस्थान में इस बार बनेगी डबल इंजन की सरकार: जेपी नड्डा - Rajasthan hindi news

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को हनुमानगढ़ दौरे (JP Nadda in Hanumangarh) पर रहे. इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ के साथ ही कई जिलों के भाजपा कार्यालय का वर्चुअली उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने बढ़ते अपराध को लेकर सीएम गहलोत पर निशाना साधा.

JP Nadda in Hanumangarh visit
हनुमानगढ़ में जेपी नड्डा
author img

By

Published : May 11, 2022, 3:36 PM IST

Updated : May 11, 2022, 5:23 PM IST

हनुमानगढ़. बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ (JP Nadda in Hanumangarh) पहुंचे जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया. आज उन्होंने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ सभा को भी संबोधित किया. अपने शुरुआती सम्बोधन में ही वे चुनावी मोड में आने के साथ कुछ आक्रामक दिखे. उन्होंने राजस्थान प्रदेश को अमन-चैन का प्रतीक बताते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने राजस्थान की सुख-शांति छीनने का साथ ही अपराध में प्रदेश का अग्रणी बना दिया. उन्होंने राजस्थान को सबसे अधिक बलात्कार और अपराधों वाला प्रदेश बना दिया. वहीं उन्होंने पूरे राजस्थान वासियो से अपील की कि इस बार वे राजस्थान में डबल इंजन की सरकार देखना चाहते हैं. अपने सम्बोधन में उन्होंने हनुमानगढ़ आने का कारण बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन बताने के साथ ही जिले से उनके खास रिश्ते के बारे में भी बताया. जेपी नड्डा के सुपुत्र हनुमानगढ़ में ही ब्याहे हैं. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपिनी, पीलीबंगा विदायक धर्मेन्द्र मोची, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया आदि माजूद रहे.

हनुमानगढ़ में जेपी नड्डा

पढ़ें. विधायक ने सीएम गहलोत को खत लिखा नसीहत के साथ! पूछा है- क्या भ्रष्टाचार पर उदयपुर में होगा चिंतन?

ये रहा कार्यक्रम
जेपी नड्डा राजस्थान दौरे के दूसरे दिन हनुमानगढ़ पहुंचे और 11 बजे से सवा 12 बजे तक हनुमानगढ़ जंक्शन से बीजेपी के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया. यहीं से वे बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, धौलपुर, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों के पार्टी कार्यालयों का वर्चुली उद्घाटन किया. साढे़ 12 बजे हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की और दोपहर 1 बजे हनुमानगढ़ के सुखासिंह महताब सिंह गुरुद्वारे में अरदास की. जेपी नड्डा का ये दौरा एक तरह से पार्टी के 2023 के मिशन का आगाज माना जा रहा है.

बीकानेर में भी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हनुमानगढ़ से बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. बीकानेर में करणी नगर क्षेत्र में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में बीकानेर शहर और देहात के कार्यालय रहेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश भाजपा कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाए गए हरिराम रणवा, विधायक सुमित गोदारा, बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, ताराचंद सारस्वत सहित जिले के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

चितौड़गढ़ में भी खुला पार्टी कार्यालय
वर्षों से भाजपा कार्यकर्ताओं के मन की आस बुधवार को पूरी हुई है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी भाजपा को कार्यालय मिला है. भाजपा का अपना जिला कार्यालय बनने के बाद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली है. यहां वर्चुअल उद्घाटन के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

हनुमानगढ़. बीजेपी राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ (JP Nadda in Hanumangarh) पहुंचे जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जगह-जगह स्वागत किया गया. आज उन्होंने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ सभा को भी संबोधित किया. अपने शुरुआती सम्बोधन में ही वे चुनावी मोड में आने के साथ कुछ आक्रामक दिखे. उन्होंने राजस्थान प्रदेश को अमन-चैन का प्रतीक बताते हुए सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने राजस्थान की सुख-शांति छीनने का साथ ही अपराध में प्रदेश का अग्रणी बना दिया. उन्होंने राजस्थान को सबसे अधिक बलात्कार और अपराधों वाला प्रदेश बना दिया. वहीं उन्होंने पूरे राजस्थान वासियो से अपील की कि इस बार वे राजस्थान में डबल इंजन की सरकार देखना चाहते हैं. अपने सम्बोधन में उन्होंने हनुमानगढ़ आने का कारण बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन बताने के साथ ही जिले से उनके खास रिश्ते के बारे में भी बताया. जेपी नड्डा के सुपुत्र हनुमानगढ़ में ही ब्याहे हैं. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपिनी, पीलीबंगा विदायक धर्मेन्द्र मोची, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया आदि माजूद रहे.

हनुमानगढ़ में जेपी नड्डा

पढ़ें. विधायक ने सीएम गहलोत को खत लिखा नसीहत के साथ! पूछा है- क्या भ्रष्टाचार पर उदयपुर में होगा चिंतन?

ये रहा कार्यक्रम
जेपी नड्डा राजस्थान दौरे के दूसरे दिन हनुमानगढ़ पहुंचे और 11 बजे से सवा 12 बजे तक हनुमानगढ़ जंक्शन से बीजेपी के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया. यहीं से वे बीकानेर, श्रीगंगानगर, अलवर, धौलपुर, नागौर, अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों के पार्टी कार्यालयों का वर्चुली उद्घाटन किया. साढे़ 12 बजे हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की और दोपहर 1 बजे हनुमानगढ़ के सुखासिंह महताब सिंह गुरुद्वारे में अरदास की. जेपी नड्डा का ये दौरा एक तरह से पार्टी के 2023 के मिशन का आगाज माना जा रहा है.

बीकानेर में भी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हनुमानगढ़ से बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. बीकानेर में करणी नगर क्षेत्र में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय में बीकानेर शहर और देहात के कार्यालय रहेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेश भाजपा कार्यक्रम के लिए प्रभारी बनाए गए हरिराम रणवा, विधायक सुमित गोदारा, बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, ताराचंद सारस्वत सहित जिले के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

चितौड़गढ़ में भी खुला पार्टी कार्यालय
वर्षों से भाजपा कार्यकर्ताओं के मन की आस बुधवार को पूरी हुई है. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी भाजपा को कार्यालय मिला है. भाजपा का अपना जिला कार्यालय बनने के बाद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली है. यहां वर्चुअल उद्घाटन के बाद जिले के जनप्रतिनिधियों ने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया. इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

Last Updated : May 11, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.