ETV Bharat / state

जो कभी जान छिड़कते थे एक दूसरे पर, उन्होंने ही ले ली दोस्त की जान... - संगरिया में हत्या

अक्सर सुनने को मिलता है कि दोस्ती और रिश्तों के बीच पैसा आ जाए तो दोस्ती को दुश्मनी में बदलते समय नहीं लगता. ठीक ऐसा ही हुआ हनुमानगढ़ के संगरिया स्थित एक ढाणी के केस में, जहां मात्र 10 हजार रुपये की लेन-देन में कई घर बर्बाद हो गए.

Hanumangarh news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  Murder case in hanumangarh,  हनुमानगढ़ में हत्या, संगरिया में हत्या
दोस्त ने ली दोस्त की जान
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:55 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के संगरिया में ढाबा क्षेत्र में बनी एक ढाणी में उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन दोस्तों ने एक राय होकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तीनों ने भाण सिंह के घर में घुसकर उसे गोली मार दी और वारदात के बाद बेखौफ होकर वहां से फरार हो गए.

10 हजार के लिए दोस्त की हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि भाण सिंह के दोस्त सेठी, हिमांशु और एक अन्य बुधवार रात को ट्रैक्टर पर हमारे घर पहुंचे. उन्होंने मोटरसाइकिल उठाकर ले जाने की बात कही, जिस पर भाण सिंह ने विरोध किया. इस पर चारों दोस्तों में बहस होने लगी. जिसके बाद उन्होंने पिस्टल निकालकर देखते ही देखते भाण सिंह पर गोली दाग दी, जिससे उसकी मौत हो गई. अब भाण सिंह के परिजन दोषियों को शीघ्र पकड़ने और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए संगरिया एसएचओ इंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि चारों अच्छे दोस्त थे. बाइक खरीद-फरोख्त को लेकर चारों में रुपयों का विवाद चल रहा था, जो हत्या की वजह बनी.

साथ ही कहा कि संगरिया थाने में सेठी, हिमांशु और उनके तीसरे दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जिस ट्रैक्टर पर ढाबा से आरोपित आये थे, उसको भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले को सुलझाने में जुटी है, साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

हनुमानगढ़. जिले के संगरिया में ढाबा क्षेत्र में बनी एक ढाणी में उस समय सनसनी फैल गई, जब तीन दोस्तों ने एक राय होकर अपने एक दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक तीनों ने भाण सिंह के घर में घुसकर उसे गोली मार दी और वारदात के बाद बेखौफ होकर वहां से फरार हो गए.

10 हजार के लिए दोस्त की हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि भाण सिंह के दोस्त सेठी, हिमांशु और एक अन्य बुधवार रात को ट्रैक्टर पर हमारे घर पहुंचे. उन्होंने मोटरसाइकिल उठाकर ले जाने की बात कही, जिस पर भाण सिंह ने विरोध किया. इस पर चारों दोस्तों में बहस होने लगी. जिसके बाद उन्होंने पिस्टल निकालकर देखते ही देखते भाण सिंह पर गोली दाग दी, जिससे उसकी मौत हो गई. अब भाण सिंह के परिजन दोषियों को शीघ्र पकड़ने और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में वाहन चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 13 बाइक बरामद

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए संगरिया एसएचओ इंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि चारों अच्छे दोस्त थे. बाइक खरीद-फरोख्त को लेकर चारों में रुपयों का विवाद चल रहा था, जो हत्या की वजह बनी.

साथ ही कहा कि संगरिया थाने में सेठी, हिमांशु और उनके तीसरे दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जिस ट्रैक्टर पर ढाबा से आरोपित आये थे, उसको भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले को सुलझाने में जुटी है, साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.