हनुमानगढ़. कहते है कि प्रकृति के सामने किसी की एक नहीं चलती. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में, जहाँ एक प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. भादरा के गांधीबड़ी गांव निवासी असलम की पत्नी रुखसाना ने भादरा के स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय में सोमवार सुबह को तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें 2 लड़के और 1 लड़की है. तीनों बच्चे और मां चारो ही स्वस्थ भी है.
वहीं महिला की डिलीवरी करने वाली डॉ. कुलसुम सिद्दीकी के अनुसार जच्चा और तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. चिकित्सक के अनुसार तीन बच्चे होने के बावजूद महिला का सामान्य प्रसव हुआ और महिला ने 1-1 मिनट के अंतराल में 2 लड़कों और 1 लड़की को जन्म दिया है. वहीं तीनों नवजात के पिता ने कहा कि उनके पहले ही 2 बच्चे हैं. ऐसे में 5 बच्चे होने पर उनका लालन-पालन मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि वो एक मजदूर है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने जारी की अनलॉक-4 के लिए गाइडलाइन, 1 से 30 सितंबर तक रहेगी प्रभावी
हालांकि 5 बच्चों के लालन-पालन को लेकर परिजन चिंतित है. वहीं तीन बच्चों के एक साथ सामान्य प्रसव पर डॉक्टर काफी संतुष्ठ दिख रहे हैं. पूरे जिले में ये प्रसव चर्चा का विषय बना हुआ है.