ETV Bharat / state

Hanumangarh Crime News: लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने महिला की हत्या, कान की बाली भी ले गए - Hanumangarh latest news

हनुमानगढ़ जिले में शनिवार देर शाम लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने लूट के इरादे से महिला की हत्या कर (miscreants killed woman with the intention of robbing) दी. हत्या के बाद बदमाश महिला के कान की बालियां भी ले गए. परिजनों की शिकायत पर संगारिया पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

miscreants killed woman with the intention of robbing
घटना स्थल की जांच करती पुलिस
author img

By

Published : May 29, 2022, 5:34 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में लूट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी (miscreants killed woman with the intention of robbing). जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में घर पर खून से लथपथ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बदमाश महिला के कान की बालियां भी ले गए. संगरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस शहर मे लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

संगरिया थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने जानकारी दी कि जगदीश राय बवेजा (66) पुत्र रामचन्द्र अरोड़ा निवासी वार्ड 33 गली नंबर 5 संगरिया ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वो पत्नी विमला देवी के साथ रहता है. उन्होंने अपने घर में ऊपर का कमरा किराए पर दे रखा है और उसकी नगराना गांव में किराना की दुकान है. हर रोज की तरह वो सुबह दुकान पर चला गया था और घर पर पत्नी विमला देवी अकेली थी. शाम करीब 8.15 बजे किराएदार ने फोन करके बताया कि वह गैस सिलेंडर लेने आया तो बाहर से दरवाजे बंद था और विमला देवी गेट के पास पड़ी थीं. उनके मुंह से खून निकल रहा था.

पढ़े:Bansur Murder Case: अलवर में महिला की हत्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

पीड़ित ने बताया कि वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी के मुंह व होठों पर खून लगा था. कानों में पहनी सोने की बालियां खींचकर निकालने से कान से खून बह रहा था. उसकी पत्नी की चूड़ियां भी कमरे में टूटकर गिरी हुई थी. जिससे लगता है कि घर में घुसे अज्ञात लुटेरे के साथ विमला देवी के साथ हाथापाई हुई होगी और मौत से पहले विमला देवी ने काफी जदोजहद की होगी. गोदरेज अलमारी में सोना और पैसे रखे हुए हैं, लेकिन उसकी चाबी नहीं मिली है. उसकी पत्नी का मोबाइल भी गायब है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

हनुमानगढ़. जिले में लूट के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी (miscreants killed woman with the intention of robbing). जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में घर पर खून से लथपथ महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बदमाश महिला के कान की बालियां भी ले गए. संगरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस शहर मे लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

संगरिया थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई ने जानकारी दी कि जगदीश राय बवेजा (66) पुत्र रामचन्द्र अरोड़ा निवासी वार्ड 33 गली नंबर 5 संगरिया ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वो पत्नी विमला देवी के साथ रहता है. उन्होंने अपने घर में ऊपर का कमरा किराए पर दे रखा है और उसकी नगराना गांव में किराना की दुकान है. हर रोज की तरह वो सुबह दुकान पर चला गया था और घर पर पत्नी विमला देवी अकेली थी. शाम करीब 8.15 बजे किराएदार ने फोन करके बताया कि वह गैस सिलेंडर लेने आया तो बाहर से दरवाजे बंद था और विमला देवी गेट के पास पड़ी थीं. उनके मुंह से खून निकल रहा था.

पढ़े:Bansur Murder Case: अलवर में महिला की हत्या पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

पीड़ित ने बताया कि वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी के मुंह व होठों पर खून लगा था. कानों में पहनी सोने की बालियां खींचकर निकालने से कान से खून बह रहा था. उसकी पत्नी की चूड़ियां भी कमरे में टूटकर गिरी हुई थी. जिससे लगता है कि घर में घुसे अज्ञात लुटेरे के साथ विमला देवी के साथ हाथापाई हुई होगी और मौत से पहले विमला देवी ने काफी जदोजहद की होगी. गोदरेज अलमारी में सोना और पैसे रखे हुए हैं, लेकिन उसकी चाबी नहीं मिली है. उसकी पत्नी का मोबाइल भी गायब है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.