हनुमानगढ़. जिले के टाउन थाना क्षेत्र के गांव नौरंगदेसर में ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी बेटी को जहर देकर मार दिया है.
मामले के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नौरंगदेसर गांव में अमनदीप नाम की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतका के भाई ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि उनकी बहन अमनदीप की शादी 1 वर्ष पूर्व की गई थी, उसके बाद से ससुराल पक्ष वाले दहेज के लिए उसे तंग परेशान करते थे. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि कल उसकी बहन को जहर देकर मार दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020ः सत्ता पक्ष ने बताया ''ऐतिहासिक'', विपक्ष ने कहा, ''खोदा पहाड़,निकली चुहिया''
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने एकबारगी तो शव लेने से इंकार कर दिया, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर मेडिकल बोर्ड से मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में डीवाईएसपी का कहना है कि इस मामले में मृतका के पति सास-ससुर और बुआ सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
फिलहाल, पुलिस ने मृतका अमनदीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.