हनुमानगढ़. क्षेत्र की सादुल ब्रांच नहर में एक प्रेमी जोड़ा नहर में कूद गया. आसपास के लोगों ने दोनों को नहर में कूदते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल पुलिस और गोताखोरों की टीम नहर पर पहुंची और शव को तलाशने में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे महिला का शव बाहर निकाल लिया गया जबकि युवक को तलाशने में गोताखोरों की टीम जुटी रही.
जंक्शन थाने के सीआई धीरेंद्र सिंह शेखावत ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव की शिनाख्तगी का प्रयास शुरू किया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक और महिला बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे बाइक पर सवार होकर श्रीगंगानगर मार्ग स्थित सादुल ब्रांच नहर के पास पहुंचे. उनके पास एक बैग भी था. अचानक दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर नहर में छलांग लगा दी.
पढ़ेंः हनुमानगढ़: शक में तबाह हुईं 4 जिंदगियां...3 की मौत, एक का इलाज जारी
बताया जा रहा है कि जो युवक नहर में कूदा वह डबलीराठान में हलवाई का काम करता था. डबलीराठान पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक नहर में कूदने वाले प्रेमी जोड़े जिस बाइक से आए थे, वह डबलीराठान के हनुमान मंदिर के सामने स्थित शिव मिष्ठान भंडार के संचालक चेतन पुत्र राधेश्याम की बताई गई है. इनकी दुकान पर काम करने वाले श्रमिक लुकमान उर्फ बब्बू पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी मौलवीवास बुधवार को हनुमानगढ़ जाने के लिए बाइक मांग कर लाया था.
पढ़ेंः भरतपुर: रेलवे ट्रैक पर अपनी लापरवाही की वजह से जान गंवा रहे लोग...
इसके बाद वह श्रीगंगानगर मार्ग स्थित सादुल ब्रांच नहर के पास गया. लुकमान उर्फ बब्बू की उम्र 25 साल बताई जा रही है. जबकि जिस महिला का शव बरामद किया गया है, उसकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. मृतक महिला विवाहित बताई जा रही है. लुकमान और इस महिला का संपर्क कैसे हुआ, किन कारणों से दोनों नहर में कूदे सहित अन्य कारणों का पता लगाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है. मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने से पुलिस ने अभी इनकार किया है.