हनुमानगढ़. जिले की ग्राम पंचायत मुंडा में शनिवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा छात्रों की महापंचायत बुलाई गई. इस दौरान निजी बसों की मनमानी और ओवरलोड बसों को रोकने सहित कई मांगों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही लोगों की सहमति बनी की 16 मई को शेरगढ़ चौकी पर पड़ाव डाला जाएगा.
महापंचायत में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ से ऐलनाबाद रूट पर विद्यार्थियों के साथ बस चेकर के नाम पर बदसलूकी की जाती है. सबसे ज्यादा ओवरलोडिंग बसें इसी रूट पर जाती हैं. बस किराए के नाम पर लूट हो रही है. बसों के अंदर भारी-भीड़ होने के कारण छेड़छाड़ जैसे घटनाएं बढ़ रही हैं. छात्र-छात्राएं सुरक्षित नहीं है. शर्मा ने बताया की महापंचायत में फैसला लिया गया है कि आने वाली 16 मई को शेरगढ़ चौकी पर पड़ाव डालेंगे.
वहीं रघुवीर वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा. निजी बसों की मनमानी पर रोक लगनी चाहिए, वे सभी विद्यार्थी के साथ हैं. सभा को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत मुंडा के सरपंच प्रहलाद सिंह ने बताया कि विद्यार्थी के साथ निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ इस जंग में वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
गौरतलब है कि इस मांग को लेकर पूर्व में छात्रों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. चेतावनी भी दी थी जिसके बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की. इसी के चलते महापंचायत का आयोजन किया गया है.