हनुमानगढ़. जिले में सर्दी का सितम जारी है. पिछले 5 दिनों में तापमान12 डिग्री से लुढ़क कर दो से 3 डिग्री तक पहुंच गया है. ऐसे में जिले के लोग और पशु-पक्षी प्रभावित हुए हैं. हनुमानगढ़ में इस बार की सर्दी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं.
ठंड की वजह से गली-मोहल्लों में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी भी दे रखी है कि आने वाले दो-चार दिन और भी खतरनाक हो सकते हैं. क्योंकि जिस तरह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, उससे यहां पारा और गिरेगा.
पढ़ें- राजस्थान में कड़ाके की ठंड, जयपुर में टूटा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि सर्दी का सितम हनुमानगढ़ में लगातार जारी है. ठंड से दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से प्रभावित है. कुछ दुकानदारों ने तो पिछले 5 दिनों तक ग्राहकों का चेहरा तक नहीं देखा. लोगों का कहना है कि ये सर्दी बहुत खतरनाक है.