हनुमानगढ़. अपनी जमीन का पूरा मुआवजा लेने की मांग को लेकर पिछले 197 दिनों से किसान जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे हैं. इसी क्रम में सोमवार को किसानों को सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट व किसान नेता विजय दलाल ने पहुंचकर समर्थन दिया और किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.
पंजाब के अमृतसर से लेकर गुजरात के जामनगर तक बनने वाले 754k एक्सप्रेस हाईवे के लिए सरकार द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है और इसके बदले किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इससे किसानों में आक्रोश है. किसानों का आरोप है कि जहां दूसरे राज्यों में भूमिका चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है. वहीं राज्य सरकार महज एक से डेढ़ लाख रुपए बीघा के हिसाब से उन्हें मुआवजा देने की बात कह रही है, जो कि उन्हें मंजूर नहीं है.
पढ़ें- धौलपुर : यहां 700 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र 3 व्याख्याता, भड़के विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
इसके लिए किसान पिछले 197 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन के कानो पर जूं तक नहीं रेंग रही है. किसानों को समर्थन देते हुए किसान नेता विजय दलाल ने कहा कि सरकार ने पूर्व में जो किसानों के लिए अवार्ड पारित किया था. वह कानून का उल्लंघन कर किया गया था. इससे सरकार दोषी है. अगर किसानों की बात सरकार नहीं मानती है तो किसान चुप बैठने वाला नहीं है. वह आर-पार की लड़ाई लड़ेगा. साथ ही कहा कि सरकार को अब जल्द ही एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा.