हनुमानगढ़: अखिल भारतीय जनवादी महिला मोर्चा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर हैदराबाद में हुई घटना से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया गया. जनवादी महिला मोर्चा की सैकड़ों महिलाओं ने हत्यारों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व में निर्भया कांड हुआ था, उन्नाव कांड हुआ था ऐसे कई कांड हो चुके हैं. आरोपियों को सजा दी तो जाती है लेकिन अमल नहीं लाया जाता.
निर्भया के आरोपियों को अभी तक फांसी की सजा नहीं हो पाई है. वैसे ही अब हैदराबाद का जो यह कांड हुआ है इसमें भी लगता है सजा होने के बाद उन्हें सजा नहीं दी जाएगी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी मांग है कि आरोपियों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा हो या उन्हें भी चौराहे पर लाकर जला देना चाहिए.
महिलाओं ने कहा कि आज हालात ऐसे बन चुके हैं कि बेटियां हो या महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरकार ऐसा कानून लाए जिससे कि ऐसे आरोपियों को तुरंत प्रभाव से कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने जिला कलेक्टर के हाथों राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर इन हत्यारों को फांसी नहीं दी जाती है तो महिला मोर्चा लगातार आंदोलन करेंगी.
चूरु और टोंक जिले में प्रदर्शन:
चूरू और टोंक जिले में भी दुष्कर्म के मामलों के विरोध में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र- छात्राओं ने बुधवार को इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद वेटरनरी डॉक्टर को जलाकर मारने और टोंक के अलीगढ़ में 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या जैसी घटनाओं के विरोध में नारेबाजी की और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. रैली के बाद में विद्यार्थियों की ओर से जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.