हनुमानगढ़. जिले में गेहूं के फसलों की कटाई और थ्रेसिंग का कार्य चल रहा है. इसी बीच रविवार शाम को अचानक मौसम ने मिजाज बदला और तेज आंधी व बारिश से संगरिया की बख्तावरवाली ढाणी में गेंहू की करीब 100 बीघा कृषि भूमि में गेहूं की खड़ी फसल जमीन पर बिछ गई.
पढ़ें- राजसमंद में रबी फसल की कटाई पूरी, काले बादल ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बता दें कि मौसम विभाग ने 19 मार्च से 23 मार्च 2021 तक सूचना जारी की थी कि हनुमानगढ़ में परिवर्तनशील मौसम रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 21, 22 और 23 मार्च को जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी या बहुत हल्की बारिश की संभावना भी है. इसके साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई थी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 36.0 से 38.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.0 से 22.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हवा की गति 7.0 से 17.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है. क्षेत्र में 21,22 और 23 मार्च को कहीं-कहीं हवा की गति 25-30 किमी हो सकती है.
काले बादल ने बढ़ाई किसानों की चिंता
राजसमंद जिले के भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को दिन भर तेज धूप खिली रही, लेकिन शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ आए काले बादलों के कारण हल्की बूंदाबांदी हुई. इसके बाद क्षेत्र के किसानों की मुसीबतें बढ़ गई. बता दें, खेतों में गेहूं की फसलें कटी हुई पड़ी है और बारिश होने से फसल के खराब होने की संभावना है.