हनुमानगढ़. जिला बैडमिंटन संघ द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई जा रही है. इस प्रतियोगिता में करीब ढाई सौ टीम हिस्सा ले रही हैं. जिसमें सभी वर्ग की खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. बालिकाएं इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.
दरअसल, हनुमानगढ़ जिला बैडमिंटन संघ की ओर से हर वर्ष ओपन जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई जाती है. इस बार हनुमानगढ़ जिले की करीब 250 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना का अवसर मिलेगा. जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नरेंद्र खिलेरी का कहना है कि वे अपने स्तर पर ही यह प्रतियोगिता करवाते हैं. उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिलती है. उनका कहना है कि अगर सरकार उन्हें सहायता दे तो खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है. साथ ही खेल प्रतिभाओं को पंख लगेंगे.
यह भी पढ़ें: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन
वहीं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों का भी कहना है कि उन्हें सबसे बड़ी समस्या कोच की होती है, क्योंकि स्थानीय स्तर पर ऐसे कोच उपलब्ध नहीं है जो कि उनके खेल को तराश सके उन्हें दूर बाहर जाना पड़ता है. इसलिए मांग करते हैं कि सरकार उनकी मदद करें और स्थानीय स्तर पर ही बैडमिंटन कोच उपलब्ध करवाएं.
वहीं खिलाड़ियों के अभिभावकों का कहना है कि जिले के कई खिलाड़ी गांवों से आते हैं. गांवों में उन्हें कुछ उपलब्ध नहीं होते हैं. अगर जिला स्तर पर की सरकार पहुंच उपलब्ध करवाएं तो उनकी बेटियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा अक्सर बेटियों को लेकर उन्हें चिंता सताती है. इसलिए वह चाहते हैं कि उनको जो प्रशिक्षण है वह स्थानीय स्तर पर ही मिले.
यह भी पढ़ें: जलदाय विभाग की लापरवाही, टूटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में करीब 250 टीम हिस्सा ले रही हैं. जिला बैडमिंटन संघ हर साल यह प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता है. पहली बार ऐसा होगा कि संघ द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी जल्द करवाई जाएगी. संघ की सरकार से अपील भी है कि उन्हें कुछ मदद दी जाए खिलाड़ियों के लिए जिससे कि जिले के गांवों में जो प्रतिभाएं छुपी हुई है उन्हें सामने लाया जा सके.