ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, पदाधिकारियों ने कहा- किसान पर महंगाई का सबसे बड़ा असर - Congress divided into factions in Pali

हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. वहीं पाली में कांग्रेस का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना रहा क्योंकि जिले में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस गुटों में बंटी नजर आई.

Hanumangarh News, Hanumangarh Congress protest
कांग्रेस का हनुमानगढ़ में प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:41 PM IST

हनुमानगढ़. प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की कड़ी में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने हनुमानगढ़ में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

प्रदर्शन में शामिल हुए हुए कांग्रेस के हनुमानगढ़ विधायक सहित सभी पदाधिकारियों का कहना है कि रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते दामों ने आम आदमी का जीना तो दुर्भर किया ही है. साथ ही इसका सबसे बड़ा असर किसान वर्ग पर पड़ रहा है क्योंकि एक किसान का हर रोज 40 से 50 लीटर डीजल खेती में खर्च होता है. जिससे खेती भी महंगी हो गई है. सरकार को महंगाई पर रोक लगाकर आमजन को राहत देनी चाहिए.

पाली में भटवाड़ा पेट्रोलपंप और सूरजपोल के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन

पाली जिला मुख्यालय पर भी बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध (Congress protest against fuel price hike) में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया लेकिन जिले में ईंधन के बढ़े हुए दामों से ज्यादा कांग्रेस के खेमेबाजी की चर्चा ज्यादा रही. कांग्रेस की ओर से महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया. जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन के लिए तीन खेमों में बैठे नजर आए. शुक्रवार को कांग्रेस के अलग-अलग वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग पेट्रोल पंप पर अपना विरोध जताया.

यह भी पढ़ें. सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

बताया जा रहा है कि पाली ही कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष चुनीलाल चाडवास के नेतृत्व में सूरजपोल के एक पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोटू भाई के नेतृत्व में कई पार्षदों ने सूरजपोल के दूसरे पेट्रोल पंप पर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया. वहीं तीसरे ग्रुप के रूप में पाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भटवाड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर अपना विरोध जताया. इन सभी की ओर से एक ही मुद्दे पर टुकड़ों में बांट कर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर शहर में काफी चर्चा रही. साथ ही कांग्रेस के बंटे हुए धड़े भी सामने आ गए. हालांकि, पाली में कांग्रेस के अलग-अलग धड़ों में बंटे होने के कई मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें. Fuel Price Hike: अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी का किया विरोध

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते मूल्य के विरोध में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. शहर में कुंभानगर स्थित रेलवे फाटक पर कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए धरना देकर केंद्र सरकार पर हमला बोला गया.

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रही है और पेट्रोल और डीजल से संचालित होने वाले सभी संसाधन पूर्ण रुप से बंद है. इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 5 महीने में 43 बार बढ़ोत्तरी करते हुए पेट्रोल, डीजल के भाव 100 रुपए से उपर बढ़ा दिये हैं. यहां दिए धरने की अध्यक्षता एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाडावत ने की.

हनुमानगढ़. प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की कड़ी में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने हनुमानगढ़ में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

प्रदर्शन में शामिल हुए हुए कांग्रेस के हनुमानगढ़ विधायक सहित सभी पदाधिकारियों का कहना है कि रोजमर्रा की वस्तुओं के बढ़ते दामों ने आम आदमी का जीना तो दुर्भर किया ही है. साथ ही इसका सबसे बड़ा असर किसान वर्ग पर पड़ रहा है क्योंकि एक किसान का हर रोज 40 से 50 लीटर डीजल खेती में खर्च होता है. जिससे खेती भी महंगी हो गई है. सरकार को महंगाई पर रोक लगाकर आमजन को राहत देनी चाहिए.

पाली में भटवाड़ा पेट्रोलपंप और सूरजपोल के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन

पाली जिला मुख्यालय पर भी बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के विरोध (Congress protest against fuel price hike) में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया लेकिन जिले में ईंधन के बढ़े हुए दामों से ज्यादा कांग्रेस के खेमेबाजी की चर्चा ज्यादा रही. कांग्रेस की ओर से महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया. जिले में कांग्रेसी कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन के लिए तीन खेमों में बैठे नजर आए. शुक्रवार को कांग्रेस के अलग-अलग वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग पेट्रोल पंप पर अपना विरोध जताया.

यह भी पढ़ें. सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ

बताया जा रहा है कि पाली ही कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष चुनीलाल चाडवास के नेतृत्व में सूरजपोल के एक पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोटू भाई के नेतृत्व में कई पार्षदों ने सूरजपोल के दूसरे पेट्रोल पंप पर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया. वहीं तीसरे ग्रुप के रूप में पाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महावीर सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भटवाड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर अपना विरोध जताया. इन सभी की ओर से एक ही मुद्दे पर टुकड़ों में बांट कर विरोध प्रदर्शन करने को लेकर शहर में काफी चर्चा रही. साथ ही कांग्रेस के बंटे हुए धड़े भी सामने आ गए. हालांकि, पाली में कांग्रेस के अलग-अलग धड़ों में बंटे होने के कई मामले इससे पहले भी सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें. Fuel Price Hike: अजमेर में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम मोदी का किया विरोध

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते मूल्य के विरोध में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. शहर में कुंभानगर स्थित रेलवे फाटक पर कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए धरना देकर केंद्र सरकार पर हमला बोला गया.

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रही है और पेट्रोल और डीजल से संचालित होने वाले सभी संसाधन पूर्ण रुप से बंद है. इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 5 महीने में 43 बार बढ़ोत्तरी करते हुए पेट्रोल, डीजल के भाव 100 रुपए से उपर बढ़ा दिये हैं. यहां दिए धरने की अध्यक्षता एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाडावत ने की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.