ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू संकटः हनुमानगढ़ में फ्लैट की 5वीं मंजिल पर मृत मिले 127 कबूतर, मचा हड़कंप

जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला मुख्यालय पर देर रात्रि गांधी नगर स्थित विनय वाटिका के पास एक फ्लैट की पांचवीं मंजिल पर 127 कबूतर मृत पाए गए.

hanumangarh bird flu update, 127 pigeons dead body found
हनुमानगढ़ में फ्लैट की 5वीं मंजिल पर मृत मिले 127 कबूतर...
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:01 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला मुख्यालय पर देर रात्रि गांधी नगर स्थित विनय वाटिका के पास एक फ्लैट की पांचवीं मंजिल पर 127 कबूतर मृत पाए गए. बताया जा रहा है कि काफी संख्या में यहां पर कबूतर लंबे समय से रह रहे थे. हालांकि, जो मृत कबूतर मिले हैं, उनमें ज्यादातर कबूतर पहले के मरे हुए हैं.

पढ़ें: झालावाड़ में Bird Flu ने पकड़ी रफ्तार: 32 कौओं सहित 42 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा 400 के पार

इस सूचना से आसपास व वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर वनपाल हरिराम मीणा सहित अन्य मौके पर पहुंचे. प्रोटोकाॅल के तहत कबूतरों का वैज्ञानिक तरीके मे निस्तारण किया. इसी तरह नोहर तहसील में जेल के पीछे भी एक गिद्ध मृत मिला है.

पढ़ें: Bird Flu की दस्तक! अलवर के बहरोड़ में 31 कौओं की मौत, ग्रामीणों को मिली हिदायत

इससे पूर्व भी जिले की नोहर तहसील के जबरासर गांव में 96 कौओं, देइसर गांव में 4 तीतर, नोहर में एक गिद्ध की मौत हो चुकी है. अब 127 कबूतर मृतक मिले हैं. इस तरह कुल मृतक पक्षियों का आंकड़ा 228 पहुंच गया है. मृतक कौओं में से 2 कौओ में बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हो चुकी है. जिसके बाद वन विभाग व प्रशासन अलर्ट पर है. आमजन को बर्ड फ्लू संबंधित बचाव की हिदायतें दी जा रही है.

हनुमानगढ़. जिले में पक्षियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला मुख्यालय पर देर रात्रि गांधी नगर स्थित विनय वाटिका के पास एक फ्लैट की पांचवीं मंजिल पर 127 कबूतर मृत पाए गए. बताया जा रहा है कि काफी संख्या में यहां पर कबूतर लंबे समय से रह रहे थे. हालांकि, जो मृत कबूतर मिले हैं, उनमें ज्यादातर कबूतर पहले के मरे हुए हैं.

पढ़ें: झालावाड़ में Bird Flu ने पकड़ी रफ्तार: 32 कौओं सहित 42 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा 400 के पार

इस सूचना से आसपास व वन विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर वनपाल हरिराम मीणा सहित अन्य मौके पर पहुंचे. प्रोटोकाॅल के तहत कबूतरों का वैज्ञानिक तरीके मे निस्तारण किया. इसी तरह नोहर तहसील में जेल के पीछे भी एक गिद्ध मृत मिला है.

पढ़ें: Bird Flu की दस्तक! अलवर के बहरोड़ में 31 कौओं की मौत, ग्रामीणों को मिली हिदायत

इससे पूर्व भी जिले की नोहर तहसील के जबरासर गांव में 96 कौओं, देइसर गांव में 4 तीतर, नोहर में एक गिद्ध की मौत हो चुकी है. अब 127 कबूतर मृतक मिले हैं. इस तरह कुल मृतक पक्षियों का आंकड़ा 228 पहुंच गया है. मृतक कौओं में से 2 कौओ में बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हो चुकी है. जिसके बाद वन विभाग व प्रशासन अलर्ट पर है. आमजन को बर्ड फ्लू संबंधित बचाव की हिदायतें दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.