ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: तेजाब पीड़िता की 23 दिन बाद मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - हनुमानगढ़ पुलिस एक्शन

हनुमानगढ़ की तेजाब पीड़िता ने 23 दिन बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई. वहीं, वहीं, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस मामले में युवती ने गोगामेड़ी पुलिस पर सुनवाई नहीं करने के आरोप भी लगाया था. ऐसे में इस मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

हनुमानगढ़ तेजाब पीड़िता, Hanumangarh Crime News
हनुमानगढ़ में तेजाब पीड़िता की मौत मामले में हुई गिरफ्तारी
author img

By

Published : May 15, 2021, 11:28 PM IST

हनुमानगढ़. जिले के नोहर में नथवानिया गांव में 21 अप्रैल को कुछ लोगों ने मां-बेटी को बाइक से टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहने पर तेजाब फेंककर मां को जला दिया गया था. एसिड अटैक के हमले में 90 प्रतिशत जली महिला को गम्भीर हालात में हनुमानगढ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालात नाजुक होने पर बीकानेर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. 23 दिन बाद तेजाब पीड़िता ने पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: जोधपुर में मजदूर की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

मृतका की पुत्री ने आरोप लगाया है कि आरोपी सुभाष पूनिया ने उससे छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी. सुभाष पूनिया और उसके 2 साथियों ने उसको मारने की नियत से उस पर हमला किया और उसने भागकर जान बचाई तो आरोपियों ने उसकी मां पर तेजाब फेंक दिया. पेट्रोल की बोतल छोड़कर फरार हो गए थे.

बता दें कि इस मामले में युवती ने गोगामेड़ी पुलिस पर सुनवाई नहीं करने के आरोप भी लगाया था. पुलिस ने थाने आकर रिपोर्ट करने को कहा. इसके बाद गंभीर झुलसी महिला को नोहर चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां हालात गम्भीर होने पर महिला को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: जयपुर में सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

इस मामले में हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि महिला गम्भीर रूप से झुलसी है, लेकिन महिला तेजाब से झुलसी है या किसी और चीज से झुलसी है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं, इस गंभीर मामले में गोगामेड़ी पुलिस की लापरवाही सामने आई है. मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है और अब पुलिस ने अन्य धाराएं भी जोड़ दी है.

हनुमानगढ़. जिले के नोहर में नथवानिया गांव में 21 अप्रैल को कुछ लोगों ने मां-बेटी को बाइक से टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहने पर तेजाब फेंककर मां को जला दिया गया था. एसिड अटैक के हमले में 90 प्रतिशत जली महिला को गम्भीर हालात में हनुमानगढ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालात नाजुक होने पर बीकानेर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. 23 दिन बाद तेजाब पीड़िता ने पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: जोधपुर में मजदूर की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज

मृतका की पुत्री ने आरोप लगाया है कि आरोपी सुभाष पूनिया ने उससे छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी. सुभाष पूनिया और उसके 2 साथियों ने उसको मारने की नियत से उस पर हमला किया और उसने भागकर जान बचाई तो आरोपियों ने उसकी मां पर तेजाब फेंक दिया. पेट्रोल की बोतल छोड़कर फरार हो गए थे.

बता दें कि इस मामले में युवती ने गोगामेड़ी पुलिस पर सुनवाई नहीं करने के आरोप भी लगाया था. पुलिस ने थाने आकर रिपोर्ट करने को कहा. इसके बाद गंभीर झुलसी महिला को नोहर चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां हालात गम्भीर होने पर महिला को हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

पढ़ें: जयपुर में सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

इस मामले में हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का कहना है कि महिला गम्भीर रूप से झुलसी है, लेकिन महिला तेजाब से झुलसी है या किसी और चीज से झुलसी है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं, इस गंभीर मामले में गोगामेड़ी पुलिस की लापरवाही सामने आई है. मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है और अब पुलिस ने अन्य धाराएं भी जोड़ दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.