हनुमानगढ़. जिले के संगरिया रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब हाई स्पीड मालगाड़ी का टायर टूट कर अलग हो गया. जिससे गाड़ी का हुक भी टूट गया और जबरदस्त धमाका हुआ.
घटना संगरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित ग्रामोत्थान विद्यापीठ बीएड कॉलेज के पास हुई. धमाका इतना जोरदार था की कई किलोमीटर तक शोर सुनाई दिया. जिसने भी धमाका सुना वो रेलवे स्टेशन की तरफ भागा. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जब टायर टूटा तो गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और हुक टूटने से गाड़ी दो हिस्सों में बंट गई.
एक हिस्सा पटरियों से घर्षण करता हुआ 2 किलोमीटर दूर जाकर रुका और एक हिस्सा पीछे रह गया. घर्षण से ट्रेन के कुछ पार्ट टूटकर इधर-उधर बिखर गए. हलांकि गनीमत ये रहा की रेल ड्राइवर और अन्य कर्मियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
अगर ट्रेन पटरियों से नीचे उतरती तो बड़ा नुकसान हो सकता था,क्योकि जहां दुर्घटना हुई उसके आसपास आबादी वाला क्षेत्र है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. अधिकारी जांच में जुटे है, की हादसे की क्या वजह रही.