हनुमानगढ़. जिले में राष्ट्रीय युवा परिषद की ओर से हनुमानगढ़ के एक स्कूल में शनिवार को नि:शुल्क जांच शिविर और यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में युवक परिषद की ओर से बच्चों को नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया गया. इस कार्यक्रम में नेत्र जांच रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि त्रेहन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पवन जैन ने अपनी सेवाएं दी और सैकड़ों बच्चों की आंखों और दांतों की जांच की. इसके साथ ही बच्चों को उचित परामर्श दिया.
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात थाना प्रभारी अनिल चिंता ने बच्चों को यातायात जागरूकता के बारे में जानकारी देते हुए यातायात नियमों की जानकारी भी दी. साथ ही यातायात नियमों के मतलब के बारे में बताया गया कि आज के समय में होने वाले हादसों में 90% हाथ से यातायात नियमों की अवहेलना के कारण होते हैं.
उन्होंने कहा कि आज के समय में जब हर घर में 2 से अधिक वाहन हैं लेकिन हेलमेट एक भी नहीं है. जिस कारण सड़क पर होने वाले हादसों में 70% लोगों की जान हेलमेट न होने की वजह से चली जाती है. इसलिए उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई की जब भी वाहन चलाएंगे हेलमेट का उपयोग करेंगे.
पढ़ें- हनुमानगढ़ में 9 ग्राम चिट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रीय युवक परिषद की ओर से इस तरह के नि:शुल्क शिविरों का आयोजन लगातार करवाए जा रहे हैं. भिन्न-भिन्न स्कूलों में जाकर चिकित्सकों की मदद से आयोजन करवाए जाते हैं. साथ ही गरीब बच्चों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करवाई जाती है. युवक परिषद के पदाधिकारियों का मानना है कि जो गरीब लोग इलाज करवाने में असमर्थ होते हैं उनके लिए शिविर काफी उपयोगी होता है.