हनुमानगढ़. भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास नागपाल की पत्नी के साथ उनकी पूर्व प्रेमिका ने एक रेस्टोरेंट के बाहर मारपीट की. वहीं अध्यक्ष की पत्नी ने पूर्व प्रेमिका की बेटी के पेट पर लात भी मारी. रेस्टोरेंट के बाहर हुइ इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
दरअसल, मामला कुछ यह है कि अध्यक्ष की प्रेमिका ने अध्यक्ष पर शादी का झांसा देकर 10 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया. साथ ही मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. उसके बाद विकास नागपाल को मामले में आरोपी मानते हुए जेल भी जाना पड़ा था. वहीं अब वह जमानत पर रिहा है. वहीं जब नागपाल अपनी पत्नी के साथ हनुमानगढ़ टाउन के एक रेस्टोरेंट में पहुंचा तो वहां मुकदमा दर्ज करवाने वाली उसकी प्रेमिका और उसकी बेटी भी पहुंच गए. बस फिर क्या था आपस में कहासुनी हुई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लात-घुंसा भी चलने लगा.
पढ़ेंः हनुमानगढ़ : ग्रामीणों ने किया विकास अधिकारी का घेराव, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया. विकास नागपाल और उसकी पत्नी की तरफ से टाउन थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया. इसके बाद विकास नागपाल और उसकी पत्नी ने एक प्रेस वार्ता भी की. जिसमें बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह का इस मारपीट के पीछे हाथ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो एक के बाद एक मामले दर्ज हैं, उसी के चलते यह मारपीट की गई है. वहीं उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि उनकी तरफ से जो मामले दर्ज हैं वह वापस लिए जाएं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में राजस्थान के खिलाड़ियों का बजा डंका, हनुमानढ़ पहुंचने पर हुआ स्वागत
वीडियो वायरल होने के बाद विकास नागपाल और उसकी वर्तमान पत्नी ने सीधे तौर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जोधा सिंह पर आरोप लगाए. लेकिन वही जोधा सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि जो मामले पर दर्ज है उसी को प्रभावित करने के उद्देश्य से यह झूठे आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.