हनुमानगढ़. जिले के सिंचाई विभाग कार्यालय पर सैकड़ों किसानों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
किसानों का कहना है कि पिछले 4 साल से उनके खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है. जिसकी वजह से उनके खेतों का वाटर लेवल काफी नीचे जा चुका है. उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पानी नहीं पहुंचेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें, पिछले कुछ दिनों से गंगा नदी में पानी की आवक बढ़ी हुई है. करीब 45 क्यूसेक पानी गंगा नदी में चल रहा है. लेकिन, यह पानी श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ जैतसर तक नहीं पहुंच रहा है. इसके चलते किसानों में आक्रोश है. किसानों ने आरोप लगाया कि नाली बेल्ट में कुछ अवैध बंधे बनाए हुए हैं, जिसके चलते पानी उन तक नहीं पहुंच रहा है. जिससे उनके कुओं का पानी काफी नीचे जा चुका है. खेतों में वाटर लेवल भी बहुत नीचे पहुंच चुका है. कई बार अधिकारियों को इस बाबत अवगत करवाया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. पिछले 4 सालों से उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में अब उन्होंने ठान लिया है कि आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. इसके चलते उन्हें सिंचाई विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दी.
किसानों का कहना है कि जिस तरह से पूर्व में घड़साना में किसानों का आंदोलन हुआ था, गोलियां चली थीं, उसी तर्ज पर सिंचाई विभाग मजबूर कर रहा है कि बड़ा आंदोलन हो. इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी की वो पानी लेकर रहेंगे, भले ही इसके लिए उनकी जान क्यों न चली जाए. किसानों ने प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.