हनुमानगढ़. पंजाब के अमृतसर से गुजरात के जामनगर तक बनने वाले सिक्स लेन नेशनल हाईवे नंबर 754 के विरोध में किसान अब और उग्र होते जा रहे हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार हाईवे बनाने के लिए किसानों की जमीनें अवाप्त कर रही है. इसके बदले में उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. किसानों ने कहा कि सरकार जो मुआवजा दे रही है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान दे रही है.
किसानों ने कहा कि वह सरकार को अपनी जमीन नहीं देंगे. भले ही इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. इसके विरोध में आंदोलन स्वरूप किसानों ने पिछले 7 दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना लगा रखा है. लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई. सोमवार को अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए किसानों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है. तब तक यह आंदोलन थमने वाला नहीं है.
किसानों को धरना देते हुए 7 दिन हो गए, लेकिन प्रशासन ने किसानों से कोई वार्ता नहीं की है. पूर्व में हुई वार्ता में किसानों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया था. लेकिन समस्या का हल नहीं निकाला गया. जिसके चलते किसानों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कह दी है.