हनुमानगढ़. कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी रेल रोको अभियान का असर हनुमानगढ़ में भी देखने को मिला. क्षेत्र के किसान सुबह से रेलवे ट्रैक पर जमा होने शुरू हो गए.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघठनों का रेल रोको आंदोलन (Rail stop campaign) दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे समाप्त होगा. इसके तहत क्षेत्र के किसान और विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता हनुमानगढ़ जंक्शन की पटरियों पर डटे हुए है.
उनकी एक ही मांग है कि कृषि कानूनों को रद्द किए जाए और एमएसपी पर ठोस कानून बनाया जाए. इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक घर वापसी नहीं होगी.
जिले में जगह-जगह रेल पटरियों पर प्रदर्शन के चलते 12 बजे से पहले निकलने वाली ट्रेन आसानी से निकल गई, लेकिन इसके बाद रेल के पहिए थम गए. इस जाम को लेकर पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग की तरफ से भी पूरी तरह सतर्कता बरती गई. इसके साथ ही रेलवे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करेगा तो सख्त कार्रवाई होगी.