हनुमानगढ़. सभापति नगर परिषद गणेशराज बंसल को फोन पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने (Extortion of 1 crore from city council chairman) गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की मांग करना स्वीकार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हनुमानगढ़ जक्शन थानाधिकारी अरूण चौधरी ने बताया कि नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल थाना ने 6 अक्टूबर को थाने में रिपोर्ट दी थी कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से फोन पर स्वयं को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताकर जान से मारने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है.
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने विशेष टीम गठित किया गया. तकनीकी सहायता से प्रकरण की जांच करते हुए आरोपी गुरविन्द्र सिंह पुत्र नत्था सिंह जटसिख, नरेन्द्र शर्मा पुत्र शंकरलाल शर्मा और नवजोत सिंह पुत्र दौलतसिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.