ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : कांग्रेस की जिला प्रमुख और 7 में से 4 पंचायतों में कांग्रेस प्रधान और 3 जगह बीजेपी, मकपा और निर्दलीय बने प्रधान - rajasthan latest hindi news

हनुमानगढ़ में गुरुवार को जिला प्रमुख और सातों पंचायत समितियों के प्रधान पद पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए. नतीजों में हनुमानगढ़ जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस की कविता मेघवाल विजयी रही. वहीं सात पंचायत समितियों में 4 पर कांग्रेस के प्रधान चुने गए जबकि भाजपा, माकपा और निर्दलीय एक-एक पंचायत समिति में प्रधान चुने गए.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें , rajasthan latest hindi news
हनुमानगढ़ में सम्पन्न हुए सातों पंचायत समितियों के प्रधान पद पर चुनाव
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 11:09 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख और सातों पंचायत समितियों के प्रधान पद पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए. इस दौरान संगरिया में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई. नतीजों में हनुमानगढ़ जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस की कविता मेघवाल विजयी रही. वहीं सात पंचायत समितियों में 4 पर कांग्रेस के प्रधान चुने गए जबकि भाजपा, माकपा और निर्दलीय एक-एक पंचायत समिति में प्रधान चुने गए.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें , rajasthan latest hindi news
भीखाराम चाहर लोगों को दे रहे साइकिलिंग करने की सलाह

सबसे बड़ा उलटफेर संगरिया पंचायत समिति में हुई जहां पूर्ण बहुमत के बावजूद कांग्रेस हार गई और निर्दलीय मूर्ति देवी प्रधान चुनी गई. भादरा में कांग्रेस टिकट पर पंचायत समिति सदस्य चुने गए पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी ने निर्दलीय के तौर पर प्रधान पद पर नामांकन किया और पूर्व विधायक जयदीप डूडी को एक भी मत नहीं मिला. इसके अलावा भादरा में ही प्रधान पद पर दूसरे निर्दलीय इंद्र सिंह को भी एक भी मत नहीं मिला और माकपा के अनिल प्रधान चुने गए.

पढ़ें- सुनो सरकार! वोट तो ले लिए...अब 'बेघर' करने की कार्रवाई क्यों?

जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस की कविता को 19 मत मिले. जबकि माकपा के 2 सदस्यों सहित उनको 21 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था. वहीं भाजपा के 8 सदस्य होने के बावजूद भाजपा की बिमला को 9 मत मिले और एक मत निरस्त हो गया. जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग हुई और कांग्रेस के एक सदस्य ने भाजपा को मत दिया. चुनावों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल खेलकर और मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई और जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने व प्रधान ने गांवों के विकास को प्रमुखता से करवाने की बात कही.

वहीं, पीलीबंगा पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल को हराकर, विजय हुई व जिला प्रमुख की आस लगाए बैठी पूर्व सांसद बीरबल चौधरी की पौत्रवधू कांग्रेस से नाराज होकर जिला प्रमुख का नामांकन भरने जिला परिषद पहुंची थी, लेकिन समय समाप्त होने पर, नामांकन नही लिया गया था.लेकिन अब उनका कहना है,की वे पार्टी के साथ है अब भटकेगी नहीं.

हनुमानगढ़ ज़िले में कांग्रेस की कविता मेघवाल ने 10 मत से बीजेपी की विमला को हराया और बनी जिला प्रमुख व कांग्रेस की कविता को मिले 19 मत, बीजेपी प्रत्याशी विमला को मिले 09 मत,1 मत हुआ निरस्त, तो वहीं, पंचायातो की बात करे तो हनुमानगढ़ पंचायत समिति की प्रधान इंद्रा जाखड़ बनीं. जिसने 5 मतों से निर्दलीय रणवीर सिंह को हराया और इंद्रा को मिले 14 और रणवीर सिंह को मिले 9 मत और नोहर में कांग्रेस के सोहन ढिल बने प्रधान जिन्होंने 4 वोट से बीजेपी के राजाराम को हराया और कांग्रेस के सोहन को 14, बीजेपी के राजाराम को 10 और कम्युनिस्ट मंगेज को मिले 3 मत.

संगरिया में निर्दलीय मूर्तिदेवी बनी प्रधान जिन्होंने 3 मत से कांग्रेस की हरप्रीत कौर को हराया व निर्दलीय मूर्तिदेवी को मिले 9 मत कांग्रेस की हरप्रीत कौर को मिले 6 मत. वरावतसर भाजपा की सरस्वती देवी बनी प्रधान और भाजपा को 9 और कांग्रेस को मिले 6 वोट. पीलीबंगा में कांग्रेस की अमनदीप कौर बनी प्रधान,व बीजेपी की सुगना को 15 मतों से हराया.भादरा में कम्युनिस्ट पार्टी के अनिल बने प्रधान व अनिल को मिले 17 वोट,बीजेपी के करण को मिले 10 वोट.वही टिब्बी में कांग्रेस के निक्कूराम बने प्रधान व 7 वोट से बीजेपी के भगवाना राम को हराया,निक्कूराम को 12 , भगवाना राम को मिले 5 मत.

पढ़ें- Special: स्कूल बंद हुआ तो गुरुजी ने खोली कचौरी और फल-सब्जी की दुकानें, परिवार का पेट पालने के लिए उठाया कदम

हनुमानगढ़ पहुंचे भीखाराम चाहर, लोगों को दी साइकिलिंग की सलाह

अपने लिए जिये तो क्या,औरों के लिए जो जिये वहीं जिंदगी है. ऐसी ही सोच के साथ स्वास्थ्य सबंधी अलख जगाने और साइकिलिंग के लिए आमजन जागरूक करने के वास्ते तिरंगा हाथों में लिए बीकानेर से सम्पूर्ण राजस्थान की साइकिल यात्रा के लिए निकला युवा हनुमानगढ़ पहुंचा और स्थानीय जिला कलेक्टर से मुलाकात की.

बीकानेर जिले की नोखा तहसील की ग्राम पंचायत सीनियाला के रहने वाले 20 वर्षीय भीखाराम चाहर, 6 दिसम्बर से बीकानेर, श्रीगंगानगर और अब हनुमानगढ़ से चुरू होते हुए पूरे राजस्थान में स्वास्थ्य सबंधी अलख और नशे से दुष्प्रभावों के प्रति जगाने के लिए निकले है. भीखाराम दिन में हर रोज करीब 95 किलोमीटर सफर तय करते है. इसी कड़ी में भीखाराम हनुमानगढ़ पहुंचे. भीखाराम ने अपनी यात्रा का आगाज और उद्देश्य बताते हुए बताया कि एक दिन दोस्त की साईकिल चलाने वास्ते ले गए और उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ. जिस पर उन्होंने साइकिलिंग के प्रति आमजन को जागरूक करने का मन बनाया और अकेले ही निकल पड़े. राजस्थान की जागृति यात्रा के लिए. साथ ही उनका कहना है कि अगर स्वास्थ और नशे से दूर रहना है तो साइकिलिंग और योगा अवश्य करें.

हनुमानगढ़. जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख और सातों पंचायत समितियों के प्रधान पद पर चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गए. इस दौरान संगरिया में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई. नतीजों में हनुमानगढ़ जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस की कविता मेघवाल विजयी रही. वहीं सात पंचायत समितियों में 4 पर कांग्रेस के प्रधान चुने गए जबकि भाजपा, माकपा और निर्दलीय एक-एक पंचायत समिति में प्रधान चुने गए.

हनुमानगढ़ की ताजा हिंदी खबरें , rajasthan latest hindi news
भीखाराम चाहर लोगों को दे रहे साइकिलिंग करने की सलाह

सबसे बड़ा उलटफेर संगरिया पंचायत समिति में हुई जहां पूर्ण बहुमत के बावजूद कांग्रेस हार गई और निर्दलीय मूर्ति देवी प्रधान चुनी गई. भादरा में कांग्रेस टिकट पर पंचायत समिति सदस्य चुने गए पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव जयदीप डूडी ने निर्दलीय के तौर पर प्रधान पद पर नामांकन किया और पूर्व विधायक जयदीप डूडी को एक भी मत नहीं मिला. इसके अलावा भादरा में ही प्रधान पद पर दूसरे निर्दलीय इंद्र सिंह को भी एक भी मत नहीं मिला और माकपा के अनिल प्रधान चुने गए.

पढ़ें- सुनो सरकार! वोट तो ले लिए...अब 'बेघर' करने की कार्रवाई क्यों?

जिला प्रमुख पद पर कांग्रेस की कविता को 19 मत मिले. जबकि माकपा के 2 सदस्यों सहित उनको 21 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था. वहीं भाजपा के 8 सदस्य होने के बावजूद भाजपा की बिमला को 9 मत मिले और एक मत निरस्त हो गया. जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग हुई और कांग्रेस के एक सदस्य ने भाजपा को मत दिया. चुनावों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल खेलकर और मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई और जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने व प्रधान ने गांवों के विकास को प्रमुखता से करवाने की बात कही.

वहीं, पीलीबंगा पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल को हराकर, विजय हुई व जिला प्रमुख की आस लगाए बैठी पूर्व सांसद बीरबल चौधरी की पौत्रवधू कांग्रेस से नाराज होकर जिला प्रमुख का नामांकन भरने जिला परिषद पहुंची थी, लेकिन समय समाप्त होने पर, नामांकन नही लिया गया था.लेकिन अब उनका कहना है,की वे पार्टी के साथ है अब भटकेगी नहीं.

हनुमानगढ़ ज़िले में कांग्रेस की कविता मेघवाल ने 10 मत से बीजेपी की विमला को हराया और बनी जिला प्रमुख व कांग्रेस की कविता को मिले 19 मत, बीजेपी प्रत्याशी विमला को मिले 09 मत,1 मत हुआ निरस्त, तो वहीं, पंचायातो की बात करे तो हनुमानगढ़ पंचायत समिति की प्रधान इंद्रा जाखड़ बनीं. जिसने 5 मतों से निर्दलीय रणवीर सिंह को हराया और इंद्रा को मिले 14 और रणवीर सिंह को मिले 9 मत और नोहर में कांग्रेस के सोहन ढिल बने प्रधान जिन्होंने 4 वोट से बीजेपी के राजाराम को हराया और कांग्रेस के सोहन को 14, बीजेपी के राजाराम को 10 और कम्युनिस्ट मंगेज को मिले 3 मत.

संगरिया में निर्दलीय मूर्तिदेवी बनी प्रधान जिन्होंने 3 मत से कांग्रेस की हरप्रीत कौर को हराया व निर्दलीय मूर्तिदेवी को मिले 9 मत कांग्रेस की हरप्रीत कौर को मिले 6 मत. वरावतसर भाजपा की सरस्वती देवी बनी प्रधान और भाजपा को 9 और कांग्रेस को मिले 6 वोट. पीलीबंगा में कांग्रेस की अमनदीप कौर बनी प्रधान,व बीजेपी की सुगना को 15 मतों से हराया.भादरा में कम्युनिस्ट पार्टी के अनिल बने प्रधान व अनिल को मिले 17 वोट,बीजेपी के करण को मिले 10 वोट.वही टिब्बी में कांग्रेस के निक्कूराम बने प्रधान व 7 वोट से बीजेपी के भगवाना राम को हराया,निक्कूराम को 12 , भगवाना राम को मिले 5 मत.

पढ़ें- Special: स्कूल बंद हुआ तो गुरुजी ने खोली कचौरी और फल-सब्जी की दुकानें, परिवार का पेट पालने के लिए उठाया कदम

हनुमानगढ़ पहुंचे भीखाराम चाहर, लोगों को दी साइकिलिंग की सलाह

अपने लिए जिये तो क्या,औरों के लिए जो जिये वहीं जिंदगी है. ऐसी ही सोच के साथ स्वास्थ्य सबंधी अलख जगाने और साइकिलिंग के लिए आमजन जागरूक करने के वास्ते तिरंगा हाथों में लिए बीकानेर से सम्पूर्ण राजस्थान की साइकिल यात्रा के लिए निकला युवा हनुमानगढ़ पहुंचा और स्थानीय जिला कलेक्टर से मुलाकात की.

बीकानेर जिले की नोखा तहसील की ग्राम पंचायत सीनियाला के रहने वाले 20 वर्षीय भीखाराम चाहर, 6 दिसम्बर से बीकानेर, श्रीगंगानगर और अब हनुमानगढ़ से चुरू होते हुए पूरे राजस्थान में स्वास्थ्य सबंधी अलख और नशे से दुष्प्रभावों के प्रति जगाने के लिए निकले है. भीखाराम दिन में हर रोज करीब 95 किलोमीटर सफर तय करते है. इसी कड़ी में भीखाराम हनुमानगढ़ पहुंचे. भीखाराम ने अपनी यात्रा का आगाज और उद्देश्य बताते हुए बताया कि एक दिन दोस्त की साईकिल चलाने वास्ते ले गए और उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ. जिस पर उन्होंने साइकिलिंग के प्रति आमजन को जागरूक करने का मन बनाया और अकेले ही निकल पड़े. राजस्थान की जागृति यात्रा के लिए. साथ ही उनका कहना है कि अगर स्वास्थ और नशे से दूर रहना है तो साइकिलिंग और योगा अवश्य करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.