हनुमानगढ़. जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के किकरवाली गांव में आमीन खान नाम के बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. वहीं मृतक के पुत्र ने अपने ही ताऊ के बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है.
दरअसल, संगरिया थाना क्षेत्र के किकरवाली में चाचा-ताऊ के लड़कों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है, लेकिन इस मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब मृतक आमीन खान ने गांव में पड़े एक प्लाट पर ईंट गिरवा दी. जिसके बाद विवाद इस कदर बढ़ गया के आमीन खान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
इस मामले में मृतक के बेटे अब्दुल शकुर ने अपने रिश्तेदार मंसूब खान, शौकत अली, सावन खां, फिरोज खां और हारुन खां पर आरोप लगाते हुए बताया कि यह सब हर रोज उसके पिता आमीन खान को जान से मारने की धमकियां देते थे. इसके साथ ही 3 जून की सुबह मंसूब खान और अन्य लोग उसके घर आए और उसके पिता को जीप में जबरन डालकर ले गए. जिसके बाद मृतक के बेटे ने आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर काफी तलाश की, लेकिन उसके पिता नहीं मिले.
पढ़ेंः खाद्य मंत्री मीणा का बड़ा बयान: केवल NFSA लाभार्थियों का बनेगा राशन कार्ड, सामान्य लोगों का नहीं
4 जून को मृतक के बेटे के पास उनके एक रिश्तेदार का फोन आता है, जो ये बताता है की उसके पिता की लाश आरोपित मंसूब खां के खेत मे बने कमरे में फंदे पर लटकी हुई है. जिसके बाद मृतक के बेटे ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसके पिता आमीन खां फंदे पर लटके मिले. घटना की सूचना मिलने पर सीआई इंद्र कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और लाश को फंदे से उतारकर सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.