ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: सीआरपीएफ जवान जालिम सिंह गोदारा की हार्ट अटैक से मौत, कश्मीर में 132 वीं बटालियन में थे तैनात - सीआरपीएफ जवान जालिम सिंह की मौत

हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील के फैफाना गांव के सीआरपीएफ जवान जालिम सिंह गोदारा की कश्मीर में दिल का दौरा पड़ने से अकाल मृत्यु हो गई है. जालिम सिंह कश्मीर में 132 वीं बटालियन में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स जालिम सिंह को नहीं बचा पाए.

Jallim Singh of Hanumangarh, death of CRPF jawan of Hanumangarh
सीआरपीएफ जवान जालिम सिंह गोदारा की हार्ट अटैक से मौ
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 12:49 AM IST

हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील के फैफाना गांव के सीआरपीएफ जवान जालिम सिंह गोदारा की कश्मीर में दिल का दौरा पड़ने से अकाल मृत्यु हो गई है. जालिम सिंह कश्मीर में 132 वीं बटालियन में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स जालिम सिंह को नहीं बचा पाए और उनकी मौत हो गई.

Jallim Singh of Hanumangarh, death of CRPF jawan of Hanumangarh
कश्मीर में 132 वीं बटालियन में थे तैनात

जालिम सिंह की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों को मिली, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधियों ने सोशल साइट्स पर शहीद को श्रद्धांजलि दी. दिन भर क्षेत्र के सोशल साइट्स अकाउंट्स पर खबर ट्रेंड होती रही. जालिम सिंह की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी और सिंह की 2 वर्ष की बेटी इसिता है. जालिम सिंह के पिता किसान हैं.

पढ़ें- किसी दूसरे से शादी करने से नाराज पति ने 8 साल बाद कर ली आत्महत्या

32 वर्षीय शहीद सिंह का पार्थिव शरीर जम्मू से बीकानेर व बीकानेर से उनके पैतृक गांव फेफाना लाया गया है, जहां सुबह उनका राजकीय सम्मान के साथ दाह-संस्कार किया जाएगा. क्षेत्र के लोग अंत्योष्टि में शामिल होने व शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गांव में पहुंचने लगे हैं. आम लोगों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी अंत्योष्टि में शामिल होंगे. युवक इस दौरान तिरंगा यात्रा रैली भी निकालेंगे.

हनुमानगढ़. जिले की नोहर तहसील के फैफाना गांव के सीआरपीएफ जवान जालिम सिंह गोदारा की कश्मीर में दिल का दौरा पड़ने से अकाल मृत्यु हो गई है. जालिम सिंह कश्मीर में 132 वीं बटालियन में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स जालिम सिंह को नहीं बचा पाए और उनकी मौत हो गई.

Jallim Singh of Hanumangarh, death of CRPF jawan of Hanumangarh
कश्मीर में 132 वीं बटालियन में थे तैनात

जालिम सिंह की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों को मिली, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधियों ने सोशल साइट्स पर शहीद को श्रद्धांजलि दी. दिन भर क्षेत्र के सोशल साइट्स अकाउंट्स पर खबर ट्रेंड होती रही. जालिम सिंह की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी और सिंह की 2 वर्ष की बेटी इसिता है. जालिम सिंह के पिता किसान हैं.

पढ़ें- किसी दूसरे से शादी करने से नाराज पति ने 8 साल बाद कर ली आत्महत्या

32 वर्षीय शहीद सिंह का पार्थिव शरीर जम्मू से बीकानेर व बीकानेर से उनके पैतृक गांव फेफाना लाया गया है, जहां सुबह उनका राजकीय सम्मान के साथ दाह-संस्कार किया जाएगा. क्षेत्र के लोग अंत्योष्टि में शामिल होने व शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गांव में पहुंचने लगे हैं. आम लोगों सहित प्रशासनिक अधिकारी भी अंत्योष्टि में शामिल होंगे. युवक इस दौरान तिरंगा यात्रा रैली भी निकालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.