ETV Bharat / state

राजस्थान में धरपकड़ अभियान : अजमेर-उदयपुर रेंज में अभियान चलाकर 4255 बदमाशों को किया गिरफ्तार - बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान

राजस्थान में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को पुलिस ने अलसुबह ही बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर कई बदमाशों को विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया. अल सुबह नींद में सोते हुए बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर हवालात पहुंचा दिया.

राजस्थान में बदमाशों की धरपकड़
राजस्थान में बदमाशों की धरपकड़
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है. रविवार को अजमेर और उदयपुर रेंज में दिनभर बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चला, जिससे बदमाशों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने करीब 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अजमेर-उदयपुर रेंज के 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों की 1068 टीमों ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है. प्रदेश में बिगड़े माहौल के बीच भयमुक्त करने के लिए पुलिस की ओर से रविवार को सख्त अभियान चलाया गया. अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ की गई. गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, स्टैंडिंग वारंटी सहित कई बदमाश शामिल हैं. डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में रविवार को उदयपुर और अजमेर रेंज के जिलों में विशेष अभियान संचालित किया गया.

पढ़ें : Pratapgarh Police Action : 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन...49 वाहन जब्त

इस अभियान में अजमेर और उदयपुर रेंज में बदमाशों के 4808 ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 4255 बदमाश पकड़े हैं. अभियान के दौरान संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों, अवैध हथियार और अन्य अवैध सामग्री जैसे मादक पदार्थ, अवैध खनन, अवैध शराब, अपराधियों की आय के स्रोत, मदद करने वाले, दोस्त, शरणदाताओं के विरूद्ध व्यापक और नियोजित दबिश देकर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में अजमेर रेंज पुलिस ने 2111 और उदयपुर रेंज पुलिस ने 2144 कुल 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक अजमेर रेंज में 3077 पुलिसकर्मियों की 474 टीमों ने 1727 स्थानों पर दबिश देकर 2011 बदमाशो को गिरफ्तार किया है. इनमे एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 195, अवैध खनन में 34, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 67, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 321, जघन्य अपराध में वांछित 26, सामान्य प्रकरण में वांछित 196, शांति भंग में 1272 को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर रेंज में 2994 पुलिसकर्मियों की 594 टीमों ने 2081 स्थानों पर दबिश देकर 2144 बदमाशो को गिरफ्तार किया है. इनमें एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 67, अवैध खनन में 4, स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी 73, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 129, जघन्य अपराध में वांछित 10, सामान्य प्रकरण में वांछित 55, शांति भंग में 631 को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. राजस्थान में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ की जा रही है. रविवार को अजमेर और उदयपुर रेंज में दिनभर बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चला, जिससे बदमाशों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने करीब 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अजमेर-उदयपुर रेंज के 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों की 1068 टीमों ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है. प्रदेश में बिगड़े माहौल के बीच भयमुक्त करने के लिए पुलिस की ओर से रविवार को सख्त अभियान चलाया गया. अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ की गई. गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, स्टैंडिंग वारंटी सहित कई बदमाश शामिल हैं. डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में रविवार को उदयपुर और अजमेर रेंज के जिलों में विशेष अभियान संचालित किया गया.

पढ़ें : Pratapgarh Police Action : 98 अपराधी गिरफ्तार, 20 लोगों को किया डिटेन...49 वाहन जब्त

इस अभियान में अजमेर और उदयपुर रेंज में बदमाशों के 4808 ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 4255 बदमाश पकड़े हैं. अभियान के दौरान संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों, अवैध हथियार और अन्य अवैध सामग्री जैसे मादक पदार्थ, अवैध खनन, अवैध शराब, अपराधियों की आय के स्रोत, मदद करने वाले, दोस्त, शरणदाताओं के विरूद्ध व्यापक और नियोजित दबिश देकर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में अजमेर रेंज पुलिस ने 2111 और उदयपुर रेंज पुलिस ने 2144 कुल 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक अजमेर रेंज में 3077 पुलिसकर्मियों की 474 टीमों ने 1727 स्थानों पर दबिश देकर 2011 बदमाशो को गिरफ्तार किया है. इनमे एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 195, अवैध खनन में 34, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी 67, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 321, जघन्य अपराध में वांछित 26, सामान्य प्रकरण में वांछित 196, शांति भंग में 1272 को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर रेंज में 2994 पुलिसकर्मियों की 594 टीमों ने 2081 स्थानों पर दबिश देकर 2144 बदमाशो को गिरफ्तार किया है. इनमें एनडीपीएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट में 67, अवैध खनन में 4, स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी 73, हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी 129, जघन्य अपराध में वांछित 10, सामान्य प्रकरण में वांछित 55, शांति भंग में 631 को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.